
Ratapani Tiger Reserve Inauguration: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को रातापानी टाइगर रिजर्व (Ratapani Tiger Reserve) के लोकार्पण से नई पहचान मिल गई है. अब इसे टाइगर राजधानी (Tigers in MP) के तौर पर पहचाना जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इसका लोकार्पण किया. इस अवसर पर बाइक रैली (Bike Rally) का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी शामिल हुए. राजधानी के कोलार रोड के गोल जोड़ पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री यादव ने टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि देश की सभी राजधानियों में सिर्फ भोपाल ही ऐसी राजधानी है जिसके आंगन में टाइगर रिजर्व है.
मध्यप्रदेश को एक और टाइगर रिजर्व मिलने पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हृदय से अभिनंदन है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 13, 2024
यह गर्व की बात है कि देश में सभी राज्यों की राजधानियों में भोपाल एकमात्र ऐसा शहर है, जहां टाइगर रिजर्व स्थित है। इसके लिए समस्त भोपालवासियों को हार्दिक बधाई : CM… pic.twitter.com/LfmepqD7Pl
बाइक रैली का आयोजन
CM ने कहा यह गर्व की बात है कि देश में सभी राज्यों की राजधानियों में भोपाल एकमात्र ऐसा शहर है, जहां टाइगर रिजर्व स्थित है. इसके लिए समस्त भोपालवासियों को हार्दिक बधाई. इस मौके पर रातापानी टाइगर रिजर्व की जागरूकता के लिए विरासत से विकास की अनोखी दौड़ बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को मुख्यमंत्री यादव और फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दोनों ने बाइक भी चलाई. मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश को एक और टाइगर रिजर्व मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से अभिनंदन है.
रहस्य, रोमांच, इतिहास और संस्कृति... रातापानी टाइगर रिजर्व में यह सबकुछ समाहित है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 13, 2024
यह देश का पहला ऐसा टाइगर रिजर्व है, जो किसी राजधानी से जुड़ा हुआ है और यह हमारे लिए गर्व की बात है : CM@DrMohanYadav51 @minforestmp @ntca_india @mptfs #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/gReRQBqkhv
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर दो दिसम्बर, 2024 को रातापानी को प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया और राज्य शासन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई. रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का रकबा 763 वर्ग किलोमीटर तथा बफर एरिया का रकबा 507 वर्ग किलोमीटर है. इस प्रकार टाइगर रिजर्व का कुल रकबा 1271 वर्ग किलोमीटर होगा.
आज सरकार का एक साल पूरा हुआ है और हमें आठवें टाइगर रिजर्व की बड़ी सौगात मिली है : CM@DrMohanYadav51 @minforestmp @ntca_india @mptfs #MadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान #जनकल्याण_पर्व_MP #1YearOfMohanYadavSarkar #MyCM pic.twitter.com/fKvDo5jN5F
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 13, 2024
रातापानी टाइगर रिजर्व बनने से टाइगर रिजर्व का सम्पूर्ण कोर क्षेत्र रातापानी टाइगर अभयारण्य का इसकी सीमा के भीतर आ जाएगा. इससे ग्रामीणों के वर्तमान अधिकार में कोई परिवर्तन नहीं होगा. इससे स्थानीय ग्रामीणों को पर्यटन से नये रोजगार सृजित होंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा. टाइगर रिजर्व गठित होने से भारत सरकार के राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से बजट प्राप्त होने से वन्य-प्राणियों का और बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सकेगा. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को पर्यटन बढ़ने से लाभ प्राप्त होगा. नए टाइगर रिजर्व के साथ अब रोजगार के भी नए अवसर सृजित होंगे.
"मध्यप्रदेश का मान-सम्मान बढ़ता रहेगा"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 13, 2024
नए टाइगर रिजर्व के साथ अब रोजगार के भी नए अवसर सृजित होंगे : CM@DrMohanYadav51 @minforestmp @ntca_india @mptfs #MadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान #जनकल्याण_पर्व_MP #1YearOfMohanYadavSarkar #MyCM pic.twitter.com/qNugcLRIZX
राज्य को यह आठवां टाइगर रिजर्व मिला है अब तक राज्य में सात टाइगर रिजर्व थे , इनमें कान्हा टाइगर रिजर्व ,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व ,पन्ना टाइगर रिजर्व ,सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, संजय टाइगर रिजर्व और नौरादेही टाइगर रिजर्व शामिल है.
यह भी पढ़ें : अब सही मायनों में MP बना टाइगर स्टेट, CM मोहन ने रातापानी टाइगर रिजर्व के लिए PM मोदी को कहा थैंक यू
यह भी पढ़ें : MP में झीलों की नगरी बनी टाइगर राजधानी, रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, जानिए इसकी खासियत
यह भी पढ़ें : Winter Health Tips: शीतलहर से बचाव व सुरक्षा के लिए क्या करें? सरकार ने जारी की गाइडलाइन
यह भी पढ़ें : CM Blog: विरासत के साथ विकसित मध्यप्रदेश निर्माण के संकल्प का एक वर्ष