Indore Sarpanch Crime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape in Indore) करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. धमकी से डरी-सहमी पीड़िता पुलिस के पास पहुंची, जहां पीड़िता की शिकयत पर सिमरोल थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शादी करने के नाम पर ले गया था हरिद्वार
पूरा मामला इंदौर के पास सिमरोल थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी सरपंच लेखराज डाबी तीन महीने पहले पीड़िता को यह कहकर हरिद्वार ले गया था कि इंदौर सहित आसपास में हमारी प्रतिष्ठा है, इसलिए हरिद्वार चलकर शादी करेंगे. पीड़िता भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष के पद पर मौजूद है और तलाकशुदा थी. पीड़िता आरोपी के साथ हरिद्वार जाने के लिए तैयार हो गई. लेखराज डाबी और उसके साथी चेन सिंग, दिनेश गिरवार सहित कार से हरिद्वार रवाना हुए. राजस्थान के रास्ते में पहले पठानकोट (पंजाब) फिर वैष्णोदेवी दर्शन के बाद हरिद्वार पहुंचे और वहां मंदिर में शादी की.
ये भी पढ़ें :- Raipur IT Raid: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश
रचाई झूठी शादी और की जबरदस्ती
आरोपी ने हरिद्वार में ही एक होटल में रूम बुक कर पीड़िता की सहमती के बिना उसके साथ जबरदस्ती की और पीड़िता को धमकी दे डाली कि अगर एफआईआर दर्ज की, तो उसके फोटो और वीडियो पूरे सिमरोल में वायरल कर देगा. कुछ दिनों बाद जब पीड़िता शिकायत करने पहुंची, तब पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है.
ये भी पढ़ें :- MP Crime News: घर में नल ठीक करने आया प्लंबर ही निकला चोर, लाखों के गहने चुराकर भागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार