मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला को अपने पति से 'न' कहना भारी पड़ गया और जान से हाथ धो बैठी. पति पर पत्नी को गला घोंटकर मारने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी पति का कहना है कि उसने हत्या को अंजाम इसलिए दिया, क्योंकि पत्नी पिछले 8 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही थी.
आरोपी खुद शव ले गया अस्पताल और कहा...
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में 9 जनवरी को 40 वर्षीय महिला की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि महिला का पति उसके शव को खुद शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MY Hospital, Indore) लेकर गया था. उसने दावा किया था कि पत्नी की मौत अचानक रक्तचाप (Blood Pressure) बढ़ने के कारण घर में सिर के बल गिरने से हुई है.
महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने पर पता चला कि उसकी मौत गला घोंटे जाने से हुई है. उन्होंने कहा कि महिला के पति से सख्ती से पूछताछ की गई, फिर उसने पत्नी की हत्या करने का अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी पेशे से है मिस्त्री
डीसीपी ने बताया कि आरोपी पेशे से मिस्त्री है. पूछताछ में कहा कि उसकी पत्नी पिछले आठ साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर रही थी. इस बात को लेकर उसने गुस्से में आकर पत्नी का गला घोंट दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और हत्याकांड की विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP News: पत्नी ने पहले शराब पिलाकर पति का किया बेहोश, फिर प्रेमी को बुलाकर दे दी खौफनाक मौत