Income Tax in Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर में शुक्रवार, 17 जनवरी को इंकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग शहर में कई बड़े कारोबारियों के घर पर दबिश कर रही है. जानकारी के अनुसार, रायपुर आयकर विभाग शहर के RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार (Railway Contractor) बजरंग अग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दे रही है.
इन जिलों में भी हो सकती है दबिश
आईटी रेड की कार्रवाई रायपुर के साथ दुर्ग भिलाई में भी होने की बात कही जा रही है. अमलीडीह के लॉ विस्ता कॉलोनी के बंगला नंबर 128 में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है. आईटी के अधिकारियों के द्वारा छापेमारी में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई निर्माण कंपनियों और रेलवे परियोजनाओं में वित्तीय गड़बड़ी के आशंका पर की गई है. यह भी कहा जा रहा है कि आयकर विभाग को इस कार्रवाई से कई अहम दस्तावेज मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में फिर आईईडी ब्लास्ट, BSF के दो जवान घायल