विज्ञापन

MP Crime News: घर में नल ठीक करने आया प्लंबर ही निकला चोर, लाखों के गहने चुराकर भागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mandsaur Crime News: मंदसौर में एक प्लंबर ने एक व्यक्ति के घर में से लाखों का गहना चुरा लिया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में उसकी चोरी पकड़ी गई.

MP Crime News: घर में नल ठीक करने आया प्लंबर ही निकला चोर, लाखों के गहने चुराकर भागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने घर से गहना लूटने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Crime News in hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले से लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. यहां एक प्लंबर ने घर से लाखों के गहने बड़ी सफाई से चोरी कर लिए. पुलिस पूछताछ में उसने गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन, बाद में उसकी चोरी पकड़ी ही गई. पुलिस ने चोरी किए गहने (Jewellery Theift) बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने इस घटना को मौके का फायदा उठाकर अंजाम दिया. पीड़ितों ने चोरी हुए गहने की कीमत 8 लाख रुपये बताए हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपी का हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपी का हुआ खुलासा

शादी की हो रही थी घर में तैयारी 

नई आबादी थाना क्षेत्र के चंदर पूरा निवासी शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि घर में शादी के लिए खरीददारी कर गहने रखे हुए थे. घर में शादी की तैयारियों के चलते दूसरी मंजिल पर नल का काम करवाने के लिए कुछ समय से पड़ोस में रहने वाले किरायेदार प्लंबर को बुलाया और उसके भरोसे घर छोड़कर परिजन खरीददारी के लिए चले गए. दूसरे दिन, जब परिजनों ने कुछ सामान बदलवाने के लिए अलमारी में रखे गहने खोजे, तो गहने गायब मिले. गहनों की कीमत लगभग आठ लाख बताई गई. 

ये भी पढ़ें :- Balodabazar: ऋण पुस्तिका में कूट रचना कर लेने पहुंचा था जमानत, जालसाज को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने लिया एक्शन

मामले की पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस ने प्लंबर से पूछताछ की तो उसने पुलिस को भी बरगलाया. पुलिस ने भी शक जताया कि हो सकता है कोई और चोर हो क्योंकि अलमारी का ताला भी नहीं टूटा था. लेकिन, फिर एक ज्वेलर के यहां से पता चला कि प्लंबर उनके यहां गहने बेचने पहुंचा था. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो प्लंबर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. परिजन जब सुना घर छोड़कर बाजार गए थे, तभी घर पर अलमारी की चाबी होने के चलते प्लंबर ने अलमारी से गहने चुरा लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- Crime News: 8 घंटे से कम समय में कोटा से गिरफ्तार हुआ देवास का चोर, अमलतास अस्पताल में हुई थी 23 लाख की चोरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close