विज्ञापन

इंदौर में साइबर जालसाजों ने सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट को ठगा, निवेश के नाम ट्रांसफर कराए 93 लाख

साइबर ठगों ने एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट सचिन बंसल को फेसबुक पर एक लिंक के जरिए ठगों ने 93 लाख रुपये का चूना लगा दिया. ठगों ने उन्हें निवेश के नाम पर पैसे जमा करने को कहा.

इंदौर में साइबर जालसाजों ने सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट को ठगा, निवेश के नाम ट्रांसफर कराए 93 लाख

Madhya Pradesh Hindi News: देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वही, इंदौर शहर में पुलिस लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है, उसके बाद भी आम इंसान लालच में अपने लाखों रुपये गंवा दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट का काम करने वाले व्यक्ति को साइबर ठगों ने लाखों रुपया का चूना लगा दिया. पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है, जहां सचिन बंसल जो सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट का काम करते हैं, उन्हें फेसबुक पर एक लिंक दिखा. इस पर क्लिक कर एक एप्लीकेशन डाउनलोड की और इनवेस्टमेंट के नाम पर पैसा लगाते गए. उन्होंने लालच में आकर क़रीब 93 लाख रुपये लगा दिए.

5-6 अकाउंट आए सामने

जब पैसे निकालने की कोशिश की, तब उनको ठगी का एहसास हुआ. वहीं, मामले में एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि सचिन बंसल की शिकायत पर धोखा धड़ी का मामला दर्ज किया है. जब जांच की गई तो 5 से 6 अकाउंट सामने आए हैं, जिसमें पूरा पैसा गया है. जल्द ही आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने 1 बार फिर लोगों से अपील की है कि इस तरीके से झांसे में ना आए.

ये भी पढ़ें- MP-Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की आज की ताजा खबरें यहां पढ़ें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close