विज्ञापन

महिला दोस्त से था मनमुटाव, सनकी युवक ने पूरे परिवार को चाकू से गोद डाला, बीच-बचाव में गई भाई की जान

Indore Crime: घर में घुसकर महिला दोस्त के भाई और मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले युवक को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया, क्योंकि आरोपी परिवार पर हमले में इस्तेमाल चाकू से खुद को भी मार डालने पर अमादा था और पुलिस काफी समझाने के बाद उसे दबोच पाई. 

महिला दोस्त से था मनमुटाव, सनकी युवक ने पूरे परिवार को चाकू से गोद डाला, बीच-बचाव में गई भाई की जान
DISPUTE WITH FEMALE FRIEND DERANGED YOUNG MAN STABBED ENTIRE FAMILY

Stubbed To Death: मध्य प्रदश की आर्थिक राजधानी एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां बीते सोमवार को एक युवक ने महिला दोस्त के परिवार पर अचानक चाकू ताबड़तोड़ हमलाकर दिया. चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल महिला दोस्त के भाई की मौत हो चुकी है, जबकि युवती और उसकी मां घायल हैं और उनका उपचार चल रहा है.

5-6 दिन पहले परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी

वारदात के दौरान परिजनों को धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के सामने भी परिजनों को धमकी दे रहा. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया. पुलिस ने बताया कि 5-6 दिन पहले युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, तब उसे चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया था.

घर में घुसकर महिला दोस्त के भाई और मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले युवक को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया, क्योंकि आरोपी परिवार पर हमले में इस्तेमाल चाकू से खुद को भी मार डालने पर अमादा था और पुलिस काफी समझाने के बाद उसे दबोच पाई. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: घर के बाहर शराब पीने से रोका, तो पड़ोसी ने निकाल लिया गन, फायरिंग करते सीसीटीवी में हुआ कैद

हमलावर की पहचान वेदांत सोलंकी के रूप में हुई है

मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित 60 फीट रोड का है, जहां सोमवार को हुए सनसनीखेज वारदात में एक युवक की जान चली गई है. हमलावर की पहचान वेदांत सोलंकी के रूप में हुई है. घर में घुसे आरोपी ने महिला दोस्त के परिजनों पर चाकू से हमला किया. बीच-बचाव के दौरान महिला दोस्त का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई.  

परिवार पर हमला करने वाला आरोपी है एक अनाथ

रिपोर्ट के मुताबिक एरोड्रम थाना क्षेत्र के बिजासन रोड निवासी आरोपी वेदांत सोलंकी एक अनाथ है. 60 फीट रोड में स्थित घर में रहने वाली उसकी महिला दोस्त से उसका मनमुटाव चल रहा था. इसी के चलते उसने चाकू से हमलाकर महिला दोस्त और उसके परिजनों पर हमला किया और फिर खुद को भी घायल कर लिया.   

ये भी पढ़ें-Police Return Lost Shoes: मंदिर से चोरी हुए जूते चोर के घर से उठा लाई MP पुलिस, पीड़ित सरकारी शिक्षक को सौंपा

पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि हमलावर वेदांत सोलंकी के माता-पिता मर चुके हैं. महिला दोस्त विधि लखावत के परिजनों पर हमला करने के बाद उसने उसके घर पर बैठकर परिजनों को बाकायदा धमकाया था.फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा

महिला दोस्त के घर अचानक चाकू लेकर पहुंचा आरोपी

गौरतलब है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हमलावर वेदांत सोलंकी हमले में घायल युवती विधि लखावत का दोस्त है. महिला दोस्त के साथ हुए मनमुटाव के बाद चाकू लेकर अचानक वह उसके घर में घुस आया और पूरे परिवार चाकू से हमला कर दिया, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवती के भाई वेदांश लखावत की मौत हो गई.

परिजनों के बचाते समय मारा गया भाई वेदांश लखावत

उल्लेखनीय है वारदात में मारा गया महिला का भाई वेदांश लखावत परिजनों के बचाते समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. टीआई तरुण भाटी ने बताया कि युवती के भाई की मौत के बाद आरोपी वेदांत सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी गई है.  

ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close