विज्ञापन

Fraud: ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जाल में फंसी महिला, 'आतंकी कनेक्शन' के नाम पर धमकाकर ठगे 30 लाख रुपये

Fraud in Indore: ठग ने महिला से कहा कि एक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद उससे जब्त मोबाइल में 2,300 करोड़ रुपये के धनशोधन के सुराग मिले हैं. इसमें महिला के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया है. फोन कॉल पर ठग ने यह भी कहा कि धनशोधन के बदले महिला को 1.50 करोड़ रुपये मिले हैं.

Fraud: ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जाल में फंसी महिला, 'आतंकी कनेक्शन' के नाम पर धमकाकर ठगे 30 लाख रुपये

Digital Arrest: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर फर्जी ‘डिजिटल अरेस्ट' का मामला सामने आया है. ठग गिरोह ने एक बुजुर्ग महिला को जाल में फंसाया और उससे करीब 30 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने 'आतंकी कनेक्शन' बताकर महिला से ठगी की. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठग गिरोह के एक सदस्य ने 67 वर्षीय महिला को 23 नवंबर को फोन किया और स्वयं को जम्मू कश्मीर का पुलिस अधीक्षक बताया.

'आतंकी कनेक्शन' बताकर महिला से ठगी

उन्होंने बताया, ‘‘ठग ने महिला से कहा कि एक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद उससे जब्त मोबाइल में 2,300 करोड़ रुपये के धनशोधन के सुराग मिले हैं. इसमें महिला के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया है. फोन कॉल पर ठग ने यह भी कहा कि धनशोधन के बदले महिला को 1.50 करोड़ रुपये मिले हैं.''

ठगों ने खुद को बताया जम्मू कश्मीर का पुलिस अधीक्षक

दंडोतिया के मुताबिक, ठग ने महिला को धमकाया कि अगर उसके बैंक खातों में जमा रकम जांच के लिए सरकारी खातों में नहीं भेजी गई, तो उसे आतंकी गतिविधि में शामिल होने के जुर्म में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा.

करीब 30 लाख रुपये की ठगी

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस धमकी से भयभीत महिला 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक ठग की बातें मानती रही और उसने अपनी जमा-पूंजी के करीब 30 लाख रुपये उसके बताए बैंक खातों में अलग-अलग किश्तों में भेज दिए.

उन्होंने बताया, ‘‘महिला अपने घर में अकेली रहती है. उसके दो बेटे विदेश में हैं. ठग की धमकी से घबराकर उसने कई दिनों तक किसी भी व्यक्ति को कुछ नहीं बताया. बाद में उसने हिम्मत जुटाकर अपनी बेटी और दामाद को आपबीती सुनाई और पुलिस को साइबर ठगी की शिकायत की.''

दंडोतिया ने बताया कि इस शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CG Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से, विपक्ष ने बनाया प्लान, पहले दिन कांग्रेस करेगी बहिष्कार

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से होगा शुरू, इन विषयों पर होगी चर्चा

ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close