विज्ञापन

Chhattisgarh Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से होगा शुरू, इन विषयों पर होगी चर्चा

Chhattisgarh Assembly Winter Session 2025: शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होगा. इस सत्र के लिए विधायक सवाल लगा रहे है. विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं. विधायक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सवाल लगा रहे हैं.

Chhattisgarh Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से होगा शुरू, इन विषयों पर होगी चर्चा

Chhattisgarh Vidhan Sabha Winter Session: छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र  14 दिसंबर 2025 से (Chhattisgarh Assembly Winter Session) शुरू होगा. यह सत्र चार दिनों तक चलेगा. इस सत्र में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के लिए विधायक सवाल लगा रहे है. नए भवन में शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार, क्योंकि इस सत्र में प्रमुख चर्चा का विषय धर्मांतरण संशोधन विधेयक रहेगा.

शीतकालीन सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित होगा, जिसमें सत्र के पहले दिन 'विकसित भारत 2047' विषय पर भी चर्चा होगी.

शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने लगाए कुल 628 सवाल

शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इस सत्र के लिए विधायक सवाल लगा रहे है. विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं. विधायक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सवाल लगा रहे हैं. इस सत्र में 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल किए गए हैं. 

हंगामेदार होगा शीतकालीन सत्र

नए भवन में शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. पहला दिन यानी 14 दिसंबर को विकसित भारत 2047 पर चर्चा होगी. वहीं इस सत्र में धर्मांतरण संशोधन विधेयक भी लाया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने इस सत्र में विधेयक लाने की पुष्टि की है.

धर्मांतरण संशोधन विधेयक पर चर्चा

एनडीटीवी छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव (NDTV Chhattisgarh Conclave 2025) में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा था, 'धर्मांतरण को लेकर हमारे प्रदेश में कड़े नियम की आवश्यकता है...' इसके लिए धर्मांतरण को लेकर शीतकालीन सत्र में कानून लेकर आएंगे'. 

बता दें कि 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुराने भवन में विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें 25 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा की गई. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्य सदन में मौजूद रहे, जिन्होंने अपने अनुभव, संसदीय स्मृतियां और विधानसभा से जुड़ी यादें साझा की थी. 

ये भी पढ़ें: Saroj Podiam Success Story: PM SVANidhi स्कीम ने बदल दी सरोज पोडियाम किस्मत, नक्सलगढ़ सुकमा में बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल

ये भी पढ़ें: Salman Short Encounter: रायसेन रेप केस के आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, ले जाया गया अस्पताल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close