Indore Contaminated Water Deaths: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर में गंदे पानी की आपूर्ति के मामले में एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2019 में ही कैग की रिपोर्ट में इंदौर और भोपाल में गंदे पानी की आपूर्ति का खुलासा हो चुका था, मगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. नेता प्रतिपक्ष ने एक बयान जारी कर कहा है कि इंदौर में गंदा पानी पीने से अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इंदौर और भोपाल में सप्लाई किए जा रहे गंदे और दूषित पानी की बात कैग ने 2019 में ही कही थी और उसे ठीक करने के सुझाव भी दिए थे.
इंदौर में गंदा पानी पीने से अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 3, 2026
जबकि इंदौर और भोपाल में सप्लाई किए जा रहे गंदे और दूषित पानी की बात CAG ने 2019 में ही कही थी। और उसे ठीक करने के सुझाव भी दिए थे।
मध्य प्रदेश सरकार ने 2004 में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से प्रदेश के चार बड़े… pic.twitter.com/Tl0pBmWj2L
उमंग सिंघार ने लगाए ये आरोप
उमंग सिंघार ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने 2004 में एशियन डेवलपमेंट बैंक से प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पानी के प्रबंधन के लिए 200 मिलियन डॉलर (तब 906.4 करोड़ रुपये) का कर्ज 25 साल के लिए लिया था. यह पैसा शहरों में पानी की आपूर्ति को बढ़ाने और उसकी गुणवत्ता सुधारने के लिए था. प्रोजेक्ट के अनुसार हर किसी को पर्याप्त और साफ पानी मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया था.
नेता प्रतिपक्ष का दावा है कि कैग रिपोर्ट ने भोपाल और इंदौर के पानी प्रबंधन पर सवाल उठाए कि इंदौर में सिर्फ चार जोनों और भोपाल में सिर्फ पांच जोनों में रोजाना पानी पहुंचता है. दोनों शहरों के 9.41 लाख परिवारों में से सिर्फ 5.30 लाख को नल कनेक्शन मिले हैं. 2013 से 2018 के बीच 4,481 पानी के नमूने (भौतिक, रासायनिक और जीवाणु परीक्षण वाले) पीने लायक नहीं पाए गए. रिकॉर्ड से पता नहीं चला कि नगर निगम ने क्या कार्रवाई की.
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा है कि स्वतंत्र जांच में 54 नमूनों में से 10 खराब पाए गए, उनमें गंदगी और मल था. इससे भोपाल के 3.62 लाख और इंदौर के 5.33 लाख यानी कुल 8.95 लाख लोगों को गंदा पानी मिला. स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान 5.45 लाख जल-जनित बीमारियों के मामले बताए. गैर-राजस्व पानी 30 से 70 प्रतिशत तक है. कोई नहीं जानता कि यह पानी कहां जा रहा है. पानी का नियमित ऑडिट न होने पर बर्बादी कैसे पता चलेगी? पानी का टैरिफ की वसूली नहीं हो रही. दोनों शहरों में 470 करोड़ के बकाया हैं.
यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water Deaths: 'जहरीले पानी' से मौतों के बाद बड़ा एक्शन; CM मोहन ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : Cherchera Tihar: छत्तीसगढ़ के लोक पर्व छेरछेरा की गाड़ा-गाड़ा बधाई; जानिए इस खास दिन का महत्व
यह भी पढ़ें : MP में खेती-किसानी का कटोरा है मालवा; CM मोहन ने खाचरोद को प्रोसेसिंग पार्क और हाईवे की दी सौगात