विज्ञापन

IIT Indore का कमाल! सेना के खुफिया ऑपरेशन्स व 6G तकनीक की राह आसान करेगा ‘समझदार रिसीवर’

IIT Indore: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पिछले माह ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024' को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ‘5जी' की दूरसंचार तकनीक का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है और अब ‘6 जी' पर तेजी से काम कर रहा है. वहीं अब IIT Indore से अच्छी खबर यह आ रही है कि इस प्रतिष्ठित संस्थान ने सेना के लिए एक एडवांस रिसीवर तैयार किया है.

IIT Indore का कमाल! सेना के खुफिया ऑपरेशन्स व 6G तकनीक की राह आसान करेगा ‘समझदार रिसीवर’

IIT Indore News: दूरसंचार की 6जी तकनीक (6G technology) पेश करने की ओर देश के तेजी से कदम बढ़ाने के बीच इंदौर का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Indore) ऐसा उन्नत ‘रिसीवर' विकसित कर रहा है जो इस तकनीक के साथ ही सैन्य (Indian Army) संचार के क्षेत्र में भी बड़ा मददगार साबित होगा. आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि यह ‘समझदार रिसीवर' शोर या व्यवधान वाली चुनौतीपूर्ण स्थितियों में भी सिग्नल से सटीक डेटा हासिल कर सकेगा जिससे भविष्य के ‘6जी' नेटवर्क और सैन्य संचार में खासी मदद मिलेगी. अधिकारी ने बताया, ‘‘यह रिसीवर मुश्किल परिस्थितियों में भी सिग्नल को डिकोड कर सकेगा. इस रिसीवर के जरिये अस्पष्ट या शोरगुल वाले सिग्नल से भी महत्वपूर्ण डेटा जमा किया जा सकता है और इसकी यह खूबी इसे (सेना के) खुफिया अभियानों के लिए भी अहम बनाती है.''

ऊर्जा भी बचाएगा ये उपकरण

IIT इंदौर के अधिकारी ने बताया, ‘‘यह उन्नत रिसीवर ‘डीप लर्निंग एल्गोरिदम' पर आधारित है और यह रेडियो फ्रीक्वेंसी के उपयोग को बेहतर बनाता है और डेटा का अनावश्यक संचरण घटा कर ऊर्जा भी बचाता है.'' यह रिसीवर आईआईटी इंदौर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. स्वामीनाथन आर. के नेतृत्व में विकसित किया जा रहा है

आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे दुनिया ‘6जी' तकनीक की ओर कदम बढ़ा रही है, वैसे-वैसे संचार प्रणालियों को अत्यधिक तेज मोबाइल इंटरनेट और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसे उपकरणों के व्यापक नेटवर्क के मुताबिक ढालने की आवश्यकता बढ़ रही है. आईआईटी इंदौर द्वारा विकसित की जा रही तकनीक का उद्देश्य ऐसा रिसीवर बनाना है जो हर संचार प्रणाली के अनुकूल हो.''

वहीं स्वामीनाथन ने कहा कि रिसीवर के शुरुआती परीक्षणों में आशाजनक परिणाम सामने आए हैं और अब इसे ‘3जी' से लेकर ‘6जी' तकनीक तक के वास्तविक पैमानों पर परखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : अब 'ब्रेस्ट कैंसर' की बेहद सस्ते में हो सकेगी पहचान...IIT इंदौर ने स्वदेशी तकनीक से ईजाद किया उपकरण

यह भी पढ़ें : 6G Technology: दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने कहा- टेलीकॉम सुपरपावर बनेगा भारत, 6जी हमारा भविष्य है

यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas : अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा कौन थे?

यह भी पढ़ें : Blackmailing से परेशान पति पहुंचा कोर्ट, पत्नी ने बिना तलाक कर ली तीसरी शादी, जानिए क्या है मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close