
Soldier Consumed Sulfas: ग्वालियर जिले में एक फौजी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक फौजी पिछले शुक्रवार यानी 15 अगस्त को पत्नी और बेटे के साथ ग्वालियर में अपने बहनोई के घर आया था. बहनोई की बुलेट से निकले फौजी ने बाजार में सल्फास खा लिया. बहनोई को फौजी की खुदकुशी की सूचना एसएमएस से मिला.
ये भी पढ़ें-Love Made Thief: प्यार ने चोर बना दिया, खुली पोल तो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड दोनों साथ-साथ गए जेल
करीब पांच घंटे फौजी रामेंद्र सिंह ने बहनोई को दी सल्फास खाने की सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक मृत 31 वर्षीय फौजी मार्केट से चश्मा खरीदने की बात कहकर बहनोई की बुलेट से निकला था. करीब पांच घंटे तक जब फौजी बुलेट लेकर घर नहीं लौटा, तो बहनोई अखिलेश गुर्जर ने फोन करने के लिए मोबाइल उठाया तो देखा मोबाइल पर फौजी का मैसेज देखा, जिसमें लिखा था कि 'मैंने सल्फास खा लिया है, आओ और अपनी बुलेट ले जाओ.
डॉक्टर्स ने नब्ज़ पर हाथ रखते ही फौजी रामेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया
मैसेज पढ़ते ही बहनोई तत्काल भागकर मार्केट पहुंचा तो मार्केट में फौजी उल्टी करता मिला. पीड़ित रामेंद्र सिंह बहनोई अखिलेश गुर्जर इलाज के लिए बिरला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने नब्ज़ पर हाथ रखते ही फौजी को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'
2ः30 बजे मार्केट गए मृत फौजी के सल्फास खाने की सूचना 7ः20 बजे मिली
गौरतलब है भिंड निवासी फौजी रामेंद्र सिंह 14 अगस्त को पत्नी पूजा गुर्जर व बेटे आयांश के साथ आदित्यपुरम निवासी बहनोई अखिलेश गुर्जर के घर गया था. महाराजपुरा थाने में दर्ज शिकायत में बहनोई ने बताया कि 15 अगस्त की दोपहर करीब 2.30 बजे आए फौजी बुलेट लेकर मार्केट निकला और शाम करीब 7.20 बजे उसे सल्फास खाने का मैसेज मिला.
खुदकुशी के कारणों का पता नहीं, मामले की जांच में जुटी है ग्वालियर पुलिस
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बहनोई अखिलेश गुर्जर चचेरे भाई अमित के साथ जब मार्केट पहुंचा तो फौजी रामेंद्र सिंह उल्टियां कर रहा था. आनन-फानन में उसे गाड़ी में बैठाकर बिरला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे जयारोग्य रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई. खुदकुशी के कारणों का पता नही लग सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.