
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर है. शराब घोटाले के आरोप में न्यायिक रिमांड पर चल रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 14 दिनों की न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रही है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया है. बताया जा रहा है ईडी फिरे से रिमांड मांगेगी.
फिर बढ़ाई जा सकती है न्यायिक रिमांड
चैतन्य बघेल शराब घोटाले के मामले में एक महीने से जेल में हैं. चैतन्य की ओर से गिरफ्तारी को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट मेंचुनौती दी गई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई से इनकार करते हुआ हाईकोर्ट जाने को कहा था. आज की पेशी में ईडी फिर से रिमांड मांग सकती है. ऐसे में चैतन्य को फिर से न्यायिक रिमांड पर भेजा जा सकता है. भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था. चैतन्य पर एक हज़ार करोड़ रुपए को चैनलाइज़ करने का आरोप है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार में हुए कथित शराब घोटाले की जांच की जा रही है. इस जांच के दायरे में कई अफसर, नेता और करोबारी हैं. कुछ दिन पहले ईडी ने इस मामले में भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार किया था.
पहले भी बढ़ाई थी रिमांड
दरअसल गिरफ्तारी के बाद जब चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड खत्म हो रही थी तब कोर्ट ने फिर से इसे बढ़ा दिया था. 14 दिनों की रिमांड आज पूरी हो रही है. चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया है. थोड़ी देर में इस बारे में फैसला आ सकता है.
ये भी पढे़ं छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से चलेगा "आदि कर्मयोगी अभियान", CM साय ने दी ये जानकारी