
Tiger On Road At Bhopal: राजधानी भोपाल में रविवार दोपहर सड़क पर एक टाइगर टहलता हुआ नजर आया. सड़क पर घूमते नजर आए टाइगर को देख सड़क से गुजर रहे राहगीरों के प्राण सूख गए. टाइगर से 100 मीटर दूर टहल रहे एक कपल की तो जान पर बन आई थी, लेकिन कपल को वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ें-Soldier Suicide: 15 अगस्त के दिन फौजी का आखिरी संदेश, 'मैंने सल्फास खा लिया है, आओ और अपनी बुलेट ले जाओ'
दोपहर करीब दो बजे राजधानी के सड़क पर देखा गया टाइगर
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार दोपहर करीब दो बजे राजधानी की सड़क पर टाइगर को देखा गया. सड़क पर घूमते टाइगर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सड़क गुजर रहे एक कार युवकों द्वारा बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया गया. वीडियो अपलोड होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. वन विभाग ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.
भोपाल में सड़क पर घूमता दिखा टाइगर#Bhopal | #Tiger pic.twitter.com/L252wHxZOl
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 18, 2025
100 मीटर दूर टहल रहे कपल को युवकों ने सुरक्षित निकाला
बताया जाता है राजधानी की सड़क पर घूम रहे टाइगर की 100 मीटर दूरी पर एक कपल टहल रहा था. कपल आसपास टाइगर होने के बिल्कुल अंजान था और बेपरवाही से घूम रहा था. टाइगर का वीडियो बना रहे युवकों ने जब कपल को टाइगर के पास घूमते देखा तो भागकर कपल को बचाया वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
ये भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'
भोपाल की सड़क पर घूम रहे शावक की नहीं हो पाई पहचान
गौरतलब है कलियासोत डैम के आसपास आजकल टाइगर का मूवमेंट बढ़ गया है. भोपाल की सड़क पर घूम रहे टाइगर शावक बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. वायरल वीडियो में दिखे शावक को लेकर वन विभाग अलर्ट पर है. वन विभाग के मुताबिक केरवा से कलियासोत तक कई टाइगर-शावकों की हलचल देखी जा रही है.