
Jabalpur Dahi-Handi Competition: मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्माष्टमी के अवसर पर इस वर्ष शहर में आयोजित चांदी की हांडी प्रतियोगिता ने लोगों का खासा ध्यान आकर्षित किया. परंपरागत हांडी के स्थान पर इस बार चांदी की हांडी लटकाई गई थी, जो प्रतियोगिता की विशेषता रही. इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया. वहीं विजेता टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
जबलपुर में चांदी की मटकी से हांडी प्रतियोगिता
मध्य प्रदेश की पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इसे नवाचार बताते हुए कहा कि शायद देश में पहली बार चांदी की हांडी का प्रयोग किया जा रहा है.

पांच टीमों ने लिया हिस्सा
आयोजक सुधांशु गुप्ता ने बताया कि परंपरा को नवीन स्वरूप देने और मिट्टी की हांडी की जगह चांदी की हांडी का उपयोग किया गया. प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया.

हजारों की संख्या में पहुंचे थे लोग
दरअसल, जबलपुर के मालवीय चौक पर अमूमन मटकी मिट्टी की होती है, लेकिन इस बार प्रतियोगिता में मटकी चांदी का प्रयोग किया गया, जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

विजेता को मिला 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार
भारी भीड़ की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में उत्साह देखते ही बन रहा था. विजेता टीम को 51,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. आयोजकों ने कहा कि लोगों के सहयोग और सहभागिता से यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा.
ये भी पढ़े: आज निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, 6 मुखारबिंद होंगे शामिल, होगी पुष्प वर्षा, ये रूट रहेंगे बंद
ये भी पढ़े: अच्छी बारिश के लिए नीमच में घास भैरव की पूजा-अर्चना, ट्रैक्टर से बांध कराया नगर भ्रमण