
MP Congress District President: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद नाराज कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं. राजधानी भोपाल में विरोध की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. यहां कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना ने सौदेबाजी का आरोप लगाया है.
लेन देन के लगे आरोप
कांग्रेस पार्टी में नए जिलाअध्यक्ष बनाए जाने के बाद लगातार विरोध हो रहा है. नाराज नेताओं ने कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान का भी विरोध किया है. दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना ने सौदेबाजी का आरोप लगाया है. आरोप है कि भोपाल के नए जिलाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना को लेनदेन कर पार्टी ने अध्यक्ष बनाया है.
खून से पत्र लिखकर मांगेंगे न्याय
मोनू सक्सेना ने कहा कि प्रवीण सक्सेना और संजीव सक्सेना से मंत्री विश्वास के सम्बंध हैं. मंत्री विश्वास सारंग भोपाल जिला कांग्रेस को चला रहे हैं.संगठन सृजन अभियान की सूची सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि राहुल गांधी को खून से पत्र लिखकर न्याय की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से चलेगा "आदि कर्मयोगी अभियान", CM साय ने दी ये जानकारी
ये भी पढे़ं मंत्री विजय शाह के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, SIT पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट