विज्ञापन
Story ProgressBack

Historic Moment: मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच ऐतिहासिक समझौता, दोनों राज्यों में विकास की नई इबारत लिखेगी यह परियोजना ?

Parvati-Kali Sindh Chambal River Link Project: 72 हजार करोड़ रुपए की इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश व राजस्थान के बीच हुए समझौते से MP के 13 जिलों में पेयजल व सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाई जा सकेगी. पार्वती-काली सिंध चंबल नदी की पानी का समुचित उपयोग होगा, जिससे दोनों राज्यों के विकास में नई इबारत लिखी जाएगी.

Read Time: 4 mins
Historic Moment: मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच ऐतिहासिक समझौता, दोनों राज्यों में विकास की नई इबारत लिखेगी यह परियोजना ?

River Link Project: मध्य प्रदेश और राजस्थान में विकास की नई इबारत लिखने की रविवार को शुरुआत हुई. दोनों राज्यों ने पार्वती-काली सिंध चंबल नदी लिंक परियोजना के क्रियान्वयन के लिए संयुक्त पहल की है. इसके लिए दोनों राज्यों के बीच एमओयू हुआ है. इस परियोजना से मध्य प्रदेश और राजस्थान के 13- 13 जिलों को लाभ होगा.

72 हजार करोड़ रुपए की इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश व राजस्थान के बीच हुए समझौते से MP के 13 जिलों में पेयजल व सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाई जा सकेगी. पार्वती-काली सिंध चंबल नदी की पानी का समुचित उपयोग होगा, जिससे दोनों राज्यों के विकास में नई इबारत लिखी जाएगी.

चंबल-पार्वती-कालीसिंध नदी के उपयोग के लिए लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में नदी लिंक परियोजना के लिए संयुक्त पहल के लिए कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप आज चंबल-पार्वती-कालीसिंध की जल-धाराओं का मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए उपयोग का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.

परियोजना के क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच हुआ एमओयू

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एमओयू हुआ है. इस समझौते के कारण मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, राजगढ़ सहित 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाई जा सकेंगी पानी की एक-एक बूंद का उपयोग होगा, इससे दोनों राज्यों के विकास में नई इबारत लिखी जाएगी.

बकौल राजस्थान सीएम, इस योजना से राजस्थान और मध्य प्रदेश के 13-13 जिले लाभ प्राप्त करेंगे. इससे दोनों प्रदेशों के आपसी रिश्ते भी सुदृढ़ होंगे. इसके अतिरिक्त कुछ योजनाएं मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों मिलकर आगे बढ़ा सकते हैं.

72 हजार करोड़ रुपए वाले महत्वाकांक्षी प्रोजक्ट से दोनों राज्यों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश और राजस्थाने के बीच चंबल-पार्वती-कालीसिंध की जल धाराओं के उपयोग को लेकर हुए 72 हजार करोड़ रुपए की योजना पर बोलते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की इस योजना को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी की भावना को मूर्त रूप देने का प्रयास किया है.

राजस्थान सीएम बोले, नदी लिंक परियोजना के पूरा होने से दोनों प्रदेशों की उन्नति होगी

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, हमारी साझा नीति दोनों प्रदेशों को आगे बढ़ाने की है. इस परियोजना के पूरा होने से दोनों प्रदेशों की उन्नति होगी. उन्होंने आगे कहा कि, राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इस परियोजना को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान में स्थिति बदली है.

सीएम मोहन यादव ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एमओयू हुआ है. इस समझौते से मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, राजगढ़ सहित 13 जिलों में पेयजल व सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाई जा सकेगी और पानी की एक-एक बूंद का उपयोग होगा.

परियोजना से राजस्थान और मध्य प्रदेश के 13-13  जिलों से सीधा लाभ प्राप्त करेंगे

बकौल राजस्थान सीएम,  पहले सीमित संसाधन थे, राजस्थान के 13 जिले और इतने ही जिले मध्य प्रदेश के इस परियोजना से लाभ प्राप्त करेंगे. इस योजना से दोनों प्रदेशों को लाभ होगा साथ ही, आपसी रिश्ते भी सुदृढ़ होंगे. मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त कुछ योजनाएं मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों मिलकर आगे बढ़ा सकते हैं.

राजस्थान-मध्य प्रदेश के अंदर खाटू श्याम से महाकाल तक कॉरीडोर बनाने के होंगे प्रयास

इस मौके पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच पर्यटन कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की योजना पर चर्चा करते हुए राजस्थान सीएम ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के अंदर खाटू श्याम से महाकाल तक कॉरीडोर बनाने के प्रयास होंगे. इससे दोनों राज्यों के अंदर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा, भगवान श्रीकृष्ण राजस्थान में भी आए थे..

ये भी पढ़ें-MP Budget Session:मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज, एमएसपी सहित इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP News: नारायणपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, वाहनों से 60 लाख की कीमत का गांजा किया जब्त
Historic Moment: मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच ऐतिहासिक समझौता, दोनों राज्यों में विकास की नई इबारत लिखेगी यह परियोजना ?
A two-storey house under construction collapsed in Dindori, 1 laborer died, 2 laborers buried under the debris were rescued safely
Next Article
Under Construction Building Collapsed: डिंडोरी में निर्माणाधीन दो मंजिला मकान ढह गया, 1 मजदूर की मौत, मलबे में दबे 2 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया
Close
;