विज्ञापन

CM Mohan Yadav Dubai Visit: अब स्पेन की बारी... 'सफल रही दुबई यात्रा'; CM ने तीसरे दिन इनसे की मुलाकात

Invest MP In UAE: डीपी वर्ल्ड ने मध्यप्रदेश में इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD), मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP), कृषि-लॉजिस्टिक्स हब और ड्राय पोर्ट के विकास में गहरी रुचि दिखाई है. यह राज्य की लॉजिस्टिक्स और निर्यात नीति के अनुरूप है, और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के माध्यम से दीर्घकालिक अधोसंरचना विकास को मजबूती देने वाला कदम है.

CM Mohan Yadav Dubai Visit: अब स्पेन की बारी... 'सफल रही दुबई यात्रा'; CM ने तीसरे दिन इनसे की मुलाकात
CM Mohan Yadav Dubai And Spain Visit: सीएम मोहन यादव की विदेश यात्रा

CM Mohan Yadav Dubai Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इन दिनों विदेश यात्रा पर है. पहले चरण में वे दुबई में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक कर रहे हैं. विदेश यात्रा के तीसरे दिन उन्होंने डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और भारत मार्ट का दौरा किया. सीएम मोहन यादव ने दुबई दौरे को सफल बताते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई की शक्ति को पहचाना और वर्ष 2015 से इसे वैश्विक व्यापार के एक नए द्वार के रूप में स्थापित करने का कार्य किया है. इसी दूरदृष्टि से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश सरकार ने दुबई में विकास और निवेश के नए आयाम जोड़े हैं. 13 से 15 जुलाई के दुबई प्रवास के दौरान टीम मध्यप्रदेश का जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ, जितनी सार्थक व्यापारिक बैठकें और व्यापक सहयोग की संभावनाएं सामने आईं, उसके लिए मैं दुबई के समस्त अधिकारियों, निवेशकों, उद्यमियों और भारतीय समुदाय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. विशेष रूप से दुबई में भारत के कॉन्सुल जनरल सतीश कुमार सिवन और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद, जिनकी सक्रिय भूमिका और समर्पित प्रयासों से यह दौरा सफल रहा. यह सिलसिला अब रुकेगा नहीं, बल्कि और नई ऊंचाइयों तक जाएगा."

तीसरा दिन ऐसे रहा खास

दुबई यात्रा के तीसरे दिन सीएम ने डीपी वर्ल्ड और जेबेल अली फ्री ज़ोन (JAFZA) के अधिकारियों से भेंट कर “भारत मार्ट” परियोजना और उससे जुड़ी लॉजिस्टिक्स संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. यह बैठक भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को वैश्विक बाज़ार से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भारत मार्ट को “वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार” बताते हुए कहा कि यह आधुनिक व्यापार केंद्र भारतीय उत्पादों, विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और हस्तशिल्प जैसे उत्पादों की मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूरोप जैसे बाजारों तक सीधी पहुँच उपलब्ध कराएगा. भारत मार्ट 2026 में परिचालन में आएगा और ‘लोकल से ग्लोबल' की नीति को नई दिशा देगा.

भारत मार्ट, जेबेल अली फ्री ज़ोन (JAFZA), दुबई में लगभग 2.7 मिलियन वर्ग फुट में विकसित किया जा रहा एक बहुआयामी अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र है. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा फरवरी 2024 में संयुक्त रूप से रखी गई थी. यह केंद्र डीपी वर्ल्ड द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसमें 1500 से अधिक शोरूम, अत्याधुनिक गोदाम और कार्यालय सुविधाएं शामिल होंगी.

मध्यप्रदेश से भारत मार्ट तक लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी

इस बैठक में मध्यप्रदेश में डीपी वर्ल्ड द्वारा प्रस्तावित रेल टर्मिनल और उज्जैन–नागदा रूट को भारत मार्ट तक निर्बाध माल आपूर्ति का एक निर्णायक माध्यम बताया गया. यह लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी भारत से दुबई तक तेज़, किफायती और सुगम माल परिवहन सुनिश्चित करेगी, जिससे राज्य के निर्यातकों को सीधा लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा, “हमारी सरकार इस यात्रा को केवल व्यापार नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के आर्थिक भविष्य की नींव मान रही है. भारत मार्ट के ज़रिये हमारा प्रदेश वैश्विक आपूर्ति शृंखला में एक मज़बूत कड़ी बनेगा.”

डीपी वर्ल्ड, दुबई स्थित एक अग्रणी वैश्विक लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला समाधान प्रदाता है, जो 78 से अधिक देशों में 100 से अधिक टर्मिनलों और पोर्ट्स का संचालन करता है. प्रति वर्ष 70 मिलियन TEU कंटेनर हैंडल करने वाली यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटरों में गिनी जाती है.

डीपी वर्ल्ड ने मध्यप्रदेश में इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD), मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP), कृषि-लॉजिस्टिक्स हब और ड्राय पोर्ट के विकास में गहरी रुचि दिखाई है. यह राज्य की लॉजिस्टिक्स और निर्यात नीति के अनुरूप है, और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के माध्यम से दीर्घकालिक अधोसंरचना विकास को मजबूती देने वाला कदम है.

डीपी वर्ल्ड भारत के मुंबई, मुंद्रा, कोचीन, चेन्नई और विशाखापत्तनम जैसे प्रमुख बंदरगाहों पर छह टर्मिनलों का संचालन करती है. साथ ही यह कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स, कंटेनर फ्रेट स्टेशन और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट सेवाओं का भी प्रबंधन करती है.

यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट! नल जल और रेत खनन जैसे मुद्दे उठे, किसने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : ED Raids: इंदौर में दर्ज हुई थी FIR, अब मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग-ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें : Health Warning: समोसा-जलेबी के साथ स्वास्थ्य चेतावनी; एक्सपर्ट ने बताया सावधानी क्यों है जरूरी, जानिए खतरा

यह भी पढ़ें : MGCGV: उच्च शिक्षा को उड़ान; महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को UGC ने दी श्रेणी-1 की स्वायत्तता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close