महाकाल की नगरी उज्जैन में बारिश आफत बन गई है. बीते शुक्रवार शाम से लगातार हो रही तेज बारिश से यहां का जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया और शिप्रा नदी का बड़ा पुल डूब की कगार पर पहुंच गया. तेज बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी और एनडीआरएफ, होमगार्ड समेत अन्य सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें : इंदौर : उफनती नदी में बही SUV, पूर्व मंत्री का 19 वर्षीय बेटा समेत तीन लोग बचाए गए
बड़नगर जाने वाले पुल बंद
उज्जैन में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे से तेज बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह देर रात तक नहीं थमा. शनिवार सुबह तक हालात यह हो गए कि शहर की कई सड़के जलमग्न हो गईं. यहां की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया. लगातार बारिश के कारण शिप्रा नदी का छोटा पुल तड़के ही डूब गया. वहीं क्षेत्र की धर्मशाला और घरों में करीब पानी भर गया, लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण व्यापारियों ने दुकान खाली करना शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : WEATHER TODAY : मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी, कई जिलों में स्कूली अवकाश घोषित
फिलहाल राहत के आसार नहीं
उज्जैन जिले में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर 24 घंटे तक और बारिश होने की चेतावनी दी है. इसी चेतावनी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. बता दें कि इस साल यह तीसरा मौका बार है जब शिप्रा नदी उफान पर है.