विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 16, 2023

इंदौर : उफनती नदी में बही SUV, पूर्व मंत्री का 19 वर्षीय बेटा समेत तीन लोग बचाए गए

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी के मुताबिक, हादसा जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर एक ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात हुआ, जब उफनाई चोरल नदी का पानी पुलिया पर आने के बावजूद एसयूवी को वहां से गुजारने की कोशिश की गई.

Read Time: 3 min
इंदौर : उफनती नदी में बही SUV, पूर्व मंत्री का 19 वर्षीय बेटा समेत तीन लोग बचाए गए
उफनती नदी में बही SUV (प्रतीकात्मक फोटो)
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भारी बारिश के बाद उफनाई चोरल नदी में शुक्रवार रात एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बह गया. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूबे की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के 19 वर्षीय बेटे समेत तीन लोग इस वाहन में सवार थे, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचा लिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी के मुताबिक, हादसा जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर एक ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात हुआ, जब उफनाई चोरल नदी का पानी पुलिया पर आने के बावजूद एसयूवी को वहां से गुजारने की कोशिश की गई. चौधरी के अनुसार, हादसे के वक्त एसयूवी में राज्य की पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यश (19), तेजस (24) और माल्या नाम के व्यक्ति सवार थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बचाया.

 शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बचाया.

शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बचाया.

ये भी पढ़ें- अनूपपुर : पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर पूजा-अर्चना कर मां नर्मदा को सौंपा ज्ञापन

जलजमाव से जन-जीवन बेहाल

चौधरी ने बताया, ‘‘बघेल के बेटे यश को तैरना आता है, लेकिन वह नदी के तेज बहाव में फंस गया. यश किसी तरह एक पेड़ की टहनी पकड़ने में कामयाब हो गया. हमने कई प्रयासों के बाद रस्सी फेंककर उसे बचाया.'' इस बीच, चश्मदीदों ने बताया कि शुक्रवार शाम से जारी भारी बारिश के बाद इंदौर शहर के कई इलाकों में जलजमाव से जन-जीवन बेहाल हो गया है.

सभी विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया

इंदौर के जिलाधिकारी इलैयाराजा टी ने बताया कि शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते जिले के सभी विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग के उप निदेशक वीपीएस चंदेल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर शहर में 171 मिलीमीटर (6.73 इंच) बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शहर में शनिवार को बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रही है भूपेश बघेल सरकार : केंद्रीय मंत्री गोयल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close