
Har Ghar Tiranga: देश भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता और स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में जन-जन को शामिल करने के उद्देश्य से यह अभियान संचालित करने का निर्णय लिया है. हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ हो चुका है, जो 15 अगस्त तक निरंतर चलेगा.
Invoke the spirit of Tiranga by becoming Har Ghar Tiranga Volunteer. Encourage people to hoist Tricolour from 2-15 Aug & upload selfies: https://t.co/XBvnI6Wm2Z#digitalindia #independence #harghartiranga pic.twitter.com/bHToqegN3V
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) August 5, 2025
कब हुई थी इस अभियान की शुरुआत?
प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की थी. इस अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रभक्ति और जुड़ाव की भावना को और मजबूत करना है. तब से लेकर अब तक लाखों लोग इस अभियान में जुड़ चुके हैं और अपने घरों, दुकानों, संस्थानों पर गर्व से तिरंगा फहरा रहे हैं.
Join the Har Ghar Tiranga fervor from 2-15 Aug. Register for Tiranga volunteer, encourage Tiranga hoisting at home & upload selfies on https://t.co/plCoO6Fw9l pic.twitter.com/B5HXZ9wK9G
— Gandhi Smriti and Gandhi Darshan, New Delhi (@GandhiSmriti_) August 5, 2025
इस थीम में चल रहा अभियान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संदेश में कहा है कि इस वर्ष की थीम "स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग" निर्धारित की गई है. प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर स्वच्छता के संकल्प को इससे बल मिलेगा. अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने से राष्ट्रभक्ति का भाव सशक्त होता है. सभी नागरिकों के प्रयासों से मध्यप्रदेश इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने में अग्रणी राज्यों में शामिल रहेगा. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आग्रह किया है कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव और प्रत्येक वार्ड में राष्ट्र भक्ति के वातावरण के निर्माण और तिरंगे पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी ध्वजारोहण समारोह हों, ऐसे प्रयास किए जाएं.
हर घर तिरंगा और तिरंगे के साथ सेल्फी
भारत सरकार द्वारा 2 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ घर और कार्यालय के साथ वाहनों पर तिरंगा लगाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे गए हैं. अभियान में 13 से 15 अगस्त के मध्य राष्ट्र ध्वज फहराने की सेल्फी भारत सरकार द्वारा निर्धारित वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने की व्यवस्था रहेगी.
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: हुजूर की भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव, नरेला में ओलंपियन ने लिया हिस्सा
यह भी पढ़ें : MP में खाद-बीज संकट! कांग्रेस के आरोपों का कृषि मंत्री ने दिया जवाब, विधानसभा में हुआ था हंगामा
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : RBI MPC Meeting: फेस्टिव सीजन से पहले आम आदमी को झटका; रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं - RBI गवर्नर