Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अयोध्या में भी रामलला के दर्शन (Ram Mandir Ayodhya) का समय 1 जनवरी से एक घंटा बढ़ाए जाने की निर्णय लिया गया है. श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Trust) के सदस्य अनिल मिश्रा ने यह जानकारी दी. अनिल मिश्रा ने बुधवार को कहा कि प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि रामलला के दर्शन का समय 1 जनवरी से एक घंटे के लिए बढ़ाया जाएगा.
सात प्रवेश मार्ग
अनिल मिश्रा ने बताया कि इस साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत व्यवस्थित व्यवस्था की गई है. सात प्रवेश मार्गों का इस्तेमाल किया जाता है. यात्रियों की सुविधा के लिए वस्तुओं को रखने और उनके जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था है. पास में दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पेयजल और चिकित्सा की व्यवस्था है. इन सब सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. उसके बाद दर्शन के लिए प्रस्थान करते हैं.
निकास मार्ग पर प्रसाद की व्यवस्था है. प्रत्येक श्रद्धालु जो यहां आता है उसे प्रसाद मिलता है. प्रत्येक लाइन में बैठने के लिए बेंच भी है. तीन लाख लोग 40 से 45 मिनट में दर्शन कर सकते हैं. अगले साल 1 जनवरी से दर्शन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया गया है. दर्शन की अवधि करीब एक घंटे और बढ़ाएंगे जिससे 1 जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं और महाकुंभ में आने वाले भक्तों को सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर की थीम पर हीरे का हार, जानिए 40 कारीगरों ने 35 दिनों में कैसे किया तैयार?
यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान
यह भी पढ़ें : MP News: अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, इतने हथियार बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
यह भी पढ़ें : Fake Marksheet: फर्जी मार्कशीट के जरिए चल रही थी नौकरी, CMO ने लिया एक्शन, PEB की परीक्षा से हुआ था चयन