
Hailstorm in MP-Chhattisgarh: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है. साथ ही तेज आंधी और ओले गिर रहे हैं, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है तो कई जगहों पर पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. हालांकि मध्य प्रदेश के गुना में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला. यहां शुक्रवार की शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे सड़क से लेकर खेत, खलिहान और आंगन में भी सफेद चादर बिछ गया.
शिवपुरी में आंधी-तूफान से तबाही
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को आंधी का ताड़व देखने को मिला. दरअसल, शिवपुरी में आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला. यहां बदरवास के ग्राम बक्सपुर में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बता दें कि इस तूफान की वजह से कई पेड़ धराशाई हो गए तो कई कई कच्चे मकान की छत उड़ गई, जिसके चलते परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर हो रहे हैं.

हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई कच्चे और पक्के घरों के छप्पर उड़ गए. तो कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए.
गुना में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. इस दौरान ओले भी गिरे. इस ओलावृष्टि से खेतों में सफेद की चादर बिछ गई, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. जानकारी के मुताबिक, करीब 30 मिनट तक बारिश हुई.

गुना में झमाझम बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. वहीं कई इलाके ओलावृष्टि की सफेद चादर से ढक गए.
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज सुबह से गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते
बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई है, जिससे मौसम ठंडा बना हुआ है. हालांकि बारिश से किसान काफी परेशान है, क्योंकि बेमौसम बारिश से फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया. वहीं इस बीच कृषि विभाग भी सतर्क रहने की अपील की है.

बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई.
सड़कों पर जल भराव हो गया
अंबिकापुर में मौसम का मिजाज शुक्रवार-शनिवार की देर रात से बदल गया है. यहां एक से डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे गांधीचौक, बस स्टैंड में बारिश का भरा पानी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में विद्युत सप्लाई ठप्प हो गया. हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि भारी बारिश के चलते सब्जी की फसल खराब होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े: Hailstorm-Rain: MP में कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, आज 47 जिलों में आंधी के साथ गिरेगा पानी, IMD का अलर्ट