
MP News: केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के 4 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम पर 21 अगस्त की दोपहर को ग्वालियर पहुंचेंगे. उनका यह प्रवास कार्यक्रम 21 से 24 अगस्त तक जारी रहेगा. सिंधिया का यह दौरा मुख्य रूप से हाल ही में उनके संसदीय क्षेत्र गुना शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में बारिश से हुई अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा, व्यवस्थाओं के अवलोकन और पीड़ितों से संवाद के उद्देश्य से हो रहा है. उक्त प्रवास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों के बाढ़ प्रभावित गाँवों और क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहाँ विगत दिनों हुई भीषण बारिश और बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिस पर सिंधिया शुरू से ही लगातार नज़र बनाए हुए हैं.
ऐसा है कार्यक्रम
गुना दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जनसमूह से संवाद भी करेंगे. सिंधिया का कहना है कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को हमेशा अपना परिवार माना है इसलिए उनका उद्देश्य केवल नुकसान का आकलन करना ही नहीं है, बल्कि हर किसान, हर परिवार और हर बच्चे की चिंता को सुनना और उसे दूर करने का प्रयास करना है.
शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
केंद्रीय मंत्री अपने आज के इस 4 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी के लिलवाड़ा, संगेश्वर, लगदा, लालपुर, बांसखेड़ा गाँव तथा चंदेरी के अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी, अमरोड़ खेड़ी और अशोकनगर के मुंगावली स्थित बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर और शहर के आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहाँ हुए नुकसान का जायजा लेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अपने स्थानीय कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे.
सिंधिया पहले में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ इन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर चुके हैं और किसानों व ग्रामीणों के लिए मुआवज़े की घोषणा सुनिश्चित कराने में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से परेशान; केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तक पहुंची शिकायतें, MP में FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Cabinet Expansion: नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा; गया के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल