
Sahara India Scam: राजधानी भोपाल में रविवार को धोखाधड़ी मामले में सहारा इंडिया' के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सहारा इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक पर सीहोर जिले में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. आरोपी को धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-Gang War: दमोह बस स्टैंड पर सरेराह गैंगवार, दिनदहाड़े लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े लोग, सामने आया सीसीटीवी वीडियो
साल 2023 में रीजनल मैनेजर के खिलाफ सीहोर में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
गौरतलब है राजाराम राठौर नामक व्यक्ति ने जनवरी 2023 में सीहोर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं, जिनमें धारा 420 (धोखाधड़ी) और मध्य प्रदेश जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
एमपी नगर से गिरफ्तार किया गया सहारा इंडिया का रीजनल मैनेजर शिवाजी सिंह
मामले में जारी बयान में कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने नगर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन शर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र यादव को आरोपियों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित करने के निर्देश दिए थे और सूचनाओं के आधार पर टीम ने सिंह को भोपाल के एमपी नगर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-Viral News: स्कूल पहुंचने के लिए यहां हर रोज खतरों से खेलते हैं मासूम, जान हथेली में लेकर पढ़ने जाते हैं School
वर्तमान में अवधपुरी कॉलोनी में रह रहा था उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी
रिपोर्ट के मुताबिक सहारा इंडिया परिवार के मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंदक शिवाजी की गिरफ्तार करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला आरोपी वर्तमान में भोपाल की अवधपुरी कॉलोनी में रह रहा था.