
Ganesh Chaturthi 2025 Murti Sthapna Shubh Muhurt: गणेश चतुर्थी के महापर्व की शुरुआत 27 अगस्त बुधवार से हो जाएगी. 10 दिनों तक चलने वाला यह पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. भादो के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से इस महापर्व की शुरूआत होती है. यह त्योहार भगवान गणेशजी को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि इस खास मौके पर भगवान गणेशजी खुद धरती पर उतरकर भक्तों की मनोकामना को पूरा करते हैं. ये पर्व इस साल 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा .
गणपति स्थापना का शुभ मुहुर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार भादो शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 26 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे से 27 अगस्त की दोपहर 3.44 तक रहेगी. उदिया तिथि के चलते ये पर्व 27 अगस्त से मनाया जाएगा. इसी दिन गणपति बप्पा के मूर्ति की स्थापना होगी. इसके लिए शुभ मुहूर्त 27 अगस्त की सुबह 11 बजकर 5 मिनट से लेकर दोपहर एक बजकर 40 मिनट तक है. इस मुहूर्त में बप्पा के मूर्ति का स्थापना कर सकते हैं.
घर पर मूर्ति ऐसे करें स्थापित
घर के उत्तर पर्व दिशा में एक चौकी लगाएं, उस पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर चौकी पर स्वास्तिक बनाकर उस पर हल्दी लगाकर अक्षत अर्पित करें. इसके बाद गणपति जी की मूर्ति को दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल से स्नान कराकर चौकी पर मूर्ति स्थापित करें. मूर्ति स्थापना के समय ओम गं गणपतयै नमो नम: का जाप करें और गणेशजी की पूजा अर्चना करें. गणेशजी की आरती करें.
ये भी पढ़ें डिप्टी कमिश्नर आनंदजी और रिटायर्ड सहायक आयुक्त गिरफ्तार, बाबू फरार, फर्जी टैंडर मामले में दर्ज हुई है FIR