विज्ञापन

फ्लैट में घुसकर गोली मारेंगे, अगर... ग्वालियर के स्वास्थ्य अधिकारी और परिवार को धमकी, पत्नी को भी भेजे मैसेज

ग्वालियर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) मनोज कौरव और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बदमाशों ने डीएचओ की पत्नी सुनीता कौरव को वॉट्सऐप मैसेज कर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.

फ्लैट में घुसकर गोली मारेंगे, अगर... ग्वालियर के स्वास्थ्य अधिकारी और परिवार को धमकी, पत्नी को भी भेजे मैसेज

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वे ग्वालियर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) और उनके परिवार को धमकी देकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. बदमाश वॉट्सऐप मैसेज कर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्हें बुधवार को भी इसी तरह की धमकी मिली है.

एक नंबर से डॉक्टर और उनकी पत्नी के मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आ रहे है. धमकी देने वाले ने डीएचओ की पत्नी को लिखा- आज चार दिन हो गए. पैसे कब दे रही हो बताओ. नहीं देना है तो भी बताओ, क्योंकि आज से मिशन तैयार हो जाएगा. मुझे 15 लाख दो, नहीं तो फ्लैट में घुसकर गोली मारूंगा. डीएचओ ने तत्काल एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव को फोन करके धमकी की जानकारी दी. बता दें कि डॉक्टर के पास अब तक 50 से ज्यादा धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं.

20 सितंबर को आया धमकी भरा फोन

गोला का मंदिर क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर मनोज कौरव जिले के स्वास्थ्य अधिकारी हैं. उनकी पत्नी सुनीता कौरव पास में ही अपना पार्लर चलाती हैं. 20 सितंबर को सुबह 11 बजे डॉक्टर की पत्नी सुनीता के पास धमकी भरा फोन आया.

'बुरा समय हो जाएगा चालू'

कॉल करने वाले ने कहा था, "तुम लोगों को मारने के लिए 11 लाख रुपये की सुपारी मिली है. 15 लाख दो तो हम कुछ नहीं करेंगे. 5 दिन का समय है. पैसे नहीं दिए तो बुरा समय चालू हो जाएगा. इसे मजाक मत समझो." इसके बाद सुनीता ने फोन काट दिया. उसके बाद बदमाश ने 10 बार फोन और कई धमकी भरे मैसेज भेजे. धमकी देने वाले ने डॉक्टर और उनकी पत्नी के साथ बंदूक और पैसे की तस्वीरें भेजी और लिखा कि अगर 15 लाख रुपये नहीं दिए गए तो घर में घुसकर गोली मार दी जाएगी. डॉ कौरव ने गोला का मंदिर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद धमकी भरे मैसेज नहीं रुके.

फ्लैट में घुसकर गोली मारेंगे

डॉक्टर की पत्नी को बुधवार को फिर से संदेश आना शुरू हो गए. इनमें लिखा- "आज चार दिन हो गए, पैसे कब दे रही हो बताओ? क्योंकि आज मिशन तैयार हो जाएगा. 15 लाख दे दो नहीं तो फ्लैट में घुसकर गोली मारेंगे... मैं आज बाहर से लड़का बुलवा लूंगा और तुम्हारा काम चालू करवा दूंगा. दो दिन में पैसे रेडी रखो मैं फिर कॉल करूंगा."

ये भी पढ़ें- भोपाल एयरपोर्ट पर ड्यूटी करते समय नायब तहसीलदार को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत

भिंड का है नंबर, धमकी देने वाले की तलाश जारी

गोला का मंदिर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सीएसपी रोबिन जैन ने  बताया कि पुलिस ने धमकी भरे कॉल-मैसेज करने वाले नंबर को ट्रेस किया तो वह भिंड के दबोह गांव निवासी युवक का निकला. टीम वहां गई, लेकिन युवक घर पर नहीं मिला. उसके पिता से पूछताछ की गई, जिनका कहना था कि उन्हें कुछ पता नहीं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ के बावजूद अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला. धमकी देने वाला जल्द पकड़ा जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close