विज्ञापन

BJP MLA रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस को जवाब, कहा- RSS को हराना कांग्रेस के लिए शेखचिल्ली के सपने जैसा

Congress vs RSS: कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन में राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा आरएसएस को लेकर बयान दिया गया और मुकाबले के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया था. वहीं इस पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा?

BJP MLA रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस को जवाब, कहा- RSS को हराना कांग्रेस के लिए शेखचिल्ली के सपने जैसा
Congress vs RSS: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार

Gujarat session of Congress: कांग्रेस के गुजरात में हुए अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (All India National Congress Session) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर दिए गए बयान पर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि आरएसएस को हराना कांग्रेस के लिए शेखचिल्ली के सपने जैसा है. भाजपा विधायक शर्मा ने कहा है कि आरएसएस को तो जवाहरलाल नेहरू भी नहीं हरा पाए थे. संघ को हराना शेखचिल्ली के सपने के समान है. नेहरू ने भी आरएसएस को हराने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हुए. इतना ही नहीं, कई षड्यंत्र रचे गए, स्वयंसेवकों को जेल में डालने की कोशिश की गई, इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया और स्वयंसेवकों पर ज्यादती की गई, संघ के स्वयंसेवकों के साथ क्रूर व्यवहार किया गया, उनके नाखून खींचे गए, उन्हें मारा गया, उन्हें सताया गया, उनकी संपत्ति का नुकसान किया गया, पर संघ का स्वयंसेवक देहनिष्ठ कार्यकर्ता है. इतना ही नहीं, स्वयंसेवक का ध्येय "मैं रहूं न रहूं, मेरा हिंदुस्तान रहना चाहिए" है. 

RSS का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं लड़ता : रामेश्वर शर्मा

BJP विधायक ने आगे कहा कि आरएसएस का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं लड़ता, हिंदुस्तान के लिए लड़ता है. वह राम, कृष्ण, गौतम बुद्ध, महावीर, गुरुनानक की संस्कृति के लिए लड़ता है. वह भारत की सेना के पीछे इसलिए खड़ा होता है, क्योंकि वह जानता है कि सैनिक मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश की सीमा पर खड़े हैं. सीमा पर जो सेना खड़ी है, वह हमारा खून है, उसी की सुरक्षा करना हमारा धर्म है. 

Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

कांग्रेस आखिर संघ से क्यों नहीं लड़ सकती, इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस से कांग्रेस इसलिए नहीं लड़ सकती क्योंकि कांग्रेस झूठी बिरयानी खाने में मस्त है, कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करने में मस्त है, कांग्रेस पाकिस्तान और जिन्ना की भाषा बोलने में मस्त है. कांग्रेस ने न तो महात्मा गांधी का चरित्र लिया और न ही सुभाष चंद्र बोस का. कांग्रेस ने गांधी की बजाय सत्ता को हथियाने का चरित्र लिया है. चाहे व्यक्तियों को मारकर सत्ता ली जाए, चाहे देश जलाकर सत्ता ली जाए. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह जान ले कि जब तक आरएसएस है, अब हिंदुस्तान का विभाजन नहीं हो सकता. न अब देशद्रोही ताकत पल सकती हैं. राहुल गांधी, जीतू पटवारी, सोनिया गांधी सब कान खोलकर सुन लें कि आरएसएस को कोई नहीं हरा सकता, संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना है.

यह भी पढ़ें : MBBS किए बगैर बन गए थे नगर निगम के हेल्थ अफसर, 'माननीय' की अनुशंसा पर हुई थी नियुक्ति, हाई कोर्ट की सख्ती

यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2025: शनिवार पर हनुमान जन्मोत्सव का संयोग! भद्रा का साया, पूजा विधि से मुहूर्त तक सब जानिए

यह भी पढ़ें : MP को सड़कों की सौगातें! CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close