
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंची गोवा बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ने मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ होना बताया है. उनका मानना है कि इस घटना के पीछे चीन की बड़ी साजिश है. उनके अनुसार चीन 1964 से ही इस साजिश को अंजाम दे रहा है. वहां आज जो भी हो रहा है, वह सब वहां पहले से ही होता चला आ रहा है. मौजूदा सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. मणिपुर में दोनों ही कम्युनिटी के बीच खाई को गहरा करने का काम पडोसी देश चीन कर रहा है. हमारी सरकार इस विषय में गंभीर है.
खंडवा पहुंची गोवा बीजेपी महिला मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्नेहा भागवत ने कहा, "1964 से शुरू हुई है और मणिपुर में जो भी हो रहा है, वह पहले से ही हो रहा था. मणिपुर में जो दो कम्युनिटी के बीच में जो अंतर है, इस अंतर को बढ़ावा देने का काम चीन कर रहा है. हमारी सरकार इसको लेकर काम भी कर रही है और निश्चित ही इस समस्या का हल भी निकाल लिया जाएगा."
गोवा बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष से जब पूछा गया कि क्या चाइना का हस्तक्षेप अब बढ़ गया है तो उन्होंने कहा कि चाइना का हस्तक्षेप पहले से ही है. बढ़ने जैसी उसमें कोई बात नहीं है. लेकिन उसके हस्तक्षेप को कैसे कम किया जाए इस पर अभी काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हो रहा है, जितनी हिंसा हो रही है. वह सब चीन करवा रहा है.
गोवा बीजेपी महिला की प्रदेश उपाध्यक्ष स्नेहा भागवत से जब पूछा गया कि मणिपुर में एक महिला के साथ सरेआम बदतमीजी की गई, उस पर महिला मोर्चा क्यों हल्ला नहीं करता तो उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा चुप है ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जब एक घर में एक लीडर बात करता है वैसे ही हमारे लीडर ने भी इस पर बात की है. इसलिए हमें इस पर बात करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:-
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा