मणिपुर में हो रही हिंसा के विरोध में पीथमपुर में कैंडल मार्च निकाला गया. ये कैंडल मार्च सनी हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी के शिवाजी प्रतिमा से निकाला गया, जो कि कई मार्गों से होते हुए आईसर चौराहा पर पहंचा. इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग तख्तियां लेकर चल रहे थे जिस पर मणिपुर हिंसा के विरोध में कई तरह के स्लोगन लिखे हुआ थे. कुछ तख्तियों पर 'सेव मणिपुर' कुछ पर 'महिलाओं की रक्षा करों' कुछ पर 'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो' जैसे स्लोगन लिखे हुए थे.
इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने भाग लिया
कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी अच्छी संख्या थी. इसी कैंडल मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत हिरोले भी शामिल हुए. कैंडल मार्च में शामिल हुए कांग्रेसी नेता हेमंत हिरोले ने कहा कि "मणिपुर में जारी हिंसा हमारे देश को कलंकित करने वाली है, वहां नागरिकों का खुलेआम कत्लेआम हो रहा है, महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घृणित घटनाएं हो रही है. इन सबके बावजूद भी प्रदेश सरकार और उसकी सुरक्षा एजेंसियां मौन साधे बैठी है ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगाकर स्थिति को कंट्रोल करना चाहिए."