राजनांदगांव में बीजेपी द्वारा आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सावंत ने कहा कि बीजेपी की जहां भी सरकार है वहां रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाता है. कांग्रेस को भी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए. छत्तीसगढ़ में कई घोटाले हुए हैं, जिसमें गोबर घोटाला, कोल घोटाला, शराब घोटाला प्रमुख घोटाले हैं. उन्होंने कहा कि घोटाले करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, छत्तीसगढ़ में भी कई लोग जेल जाएंगे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीजेपी द्वारा पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. शनिवार को यात्रा राजनांदगांव पहुंची, जिसके बाद आज रविवार को बीजेपी द्वारा यात्रा के संबंध में प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित की गई. प्रेस कांन्फ्रेंस में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और अन्य बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें - अंबिकापुर : PEKB खदान के बंद होने की आशंका, 5000 लोगों पर बेरोजगारी का संकट
छत्तीसगढ़ में बनेगी डबल इंजन की सरकार
गोवा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद सावंत ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट में केंद्र सरकार सबसे अच्छा काम कर रही है. इस बार प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी. प्रदेश की जनता जाग चुकी है, प्रदेश सरकार ने कई झूठे वादे किए हैं जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. जनता जागरूक है. प्रदेश में इस बार कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार फिर एक बार छत्तीसगढ़ में आएगी.