विज्ञापन

MP News: गर्गाचार्य की हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की चालाकी नहीं आई काम, पुलिस ने कातिलों को ऐसे ढूंढ निकाला

Gwalior Murder: गर्गाचार्य के साले कुलदीप शर्मा ने इटायल निवासी कमल किशोर रावत की बेटी से प्रेम विवाह किया था. इसमें गर्गाचार्य ने अपने साले का साथ दिया था. इससे लड़की के परिजन नाराज थे. लिहाजा, बदला लेने के लिए लड़की के परिजनों ने षड्यंत्र रचा.

MP News: गर्गाचार्य की हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की चालाकी नहीं आई काम, पुलिस ने कातिलों को ऐसे ढूंढ निकाला

Murder in Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के बिलौआ थाना क्षेत्र में 4 मार्च को लदवाया निवासी गर्गाचार्य शास्त्री (47) का शव मिला था. पुलिस इसे एक्सीडेंट (Road accident) मान रही थी, लेकिन जांच में मामला हत्या का निकला.

पुलिस के मुताबिक, गर्गाचार्य के साले कुलदीप शर्मा ने इटायल निवासी कमल किशोर रावत की बेटी से प्रेम विवाह किया था. इसमें गर्गाचार्य ने अपने साले का साथ दिया था. इससे लड़की के परिजन नाराज थे. लिहाजा, बदला लेने के लिए लड़की के परिजनों ने षड्यंत्र रचा. जब गर्गाचार्य डबरा-ग्वालियर हाईवे पर राजपूत होटल के पास स्कूटी से जा रहे थे, तब बोलेरो से उन्हें कुचल दिया गया. घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपियों ने 7 मार्च को बोलेरो को करहिया स्थित हरसी हाई लेवल नहर में फेंक दिया था.

सीसीटीवी फुटेज ने खोल दी पोल

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने गाड़ी चालक नीतेश रावत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गाड़ी चालक नीतेश सहित गाड़ी में बैठे सूरज, कमल किशोर, रामनिवास, प्रहलाद बंटी व सत्येन्द्र के खिलाफ केस दर्ज किया है. अन्य आरोपी अभी फरार हैं. शुरुआत में मृतक के भाई लोकमन की शिकायत पर सड़क हादसा का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जांच में यह हत्या का मामला निकला.

यह भी पढ़ें- Holi 2025: यहां होगी शांतिपूर्ण होली और नमाज, प्रशासन ने की ये बड़ी कार्रवाई

एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा का कहना है कि हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है. पूरा मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है. शीघ्र अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

होली के रंग में सराबोर हुए बाबा महाकाल, भस्म आरती में बाबा संग पुजारियों ने खेली होली, देखें तस्वीरें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close