
Holi 2025 News: आज देशभर में होली (Holi) का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, आज जुमा होने (friday Prayer) की वजह से होली पर होने वाले हुड़दंग को लेकर नमाज पढ़ने जाने वालों को काफी चिंताएं थी. लिहाजा, रीवा पुलिस प्रशासन (Rewa Police) ने होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए बड़ी योजना तैयार की है. दरअसल, पुलिस प्रशासन की कोशिश ये है कि त्योहारों की खुशियों के रंग में कोई भी असामाजिक तत्व भंग नहीं डाल पाए. लिहाजा, पुलिस ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है, ताकि हिंदू और मुसलमान दोनों ही समुदाय आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ अपना-अपना आयोजन कर सकें.
इस सिलसिले में रीवा पुलिस ने देर रात शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने शराबियों की जमकर क्लास लगाई . साथ ही जनता से आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. साथ ही पुलिस ने हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए खासतौर से रणनीति तैयार की है. फ्लैग मार्च में प्रशासनिक और पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.
...ताकि अमन और भाईचारे से मना सके त्योहार
रीवा शहर में अमन चैन और भाईचारे के साथ लंबे समय से सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाते रहे हैं. लिहाजा, प्रशासन चाहता है इस बार भी ऐसा हो. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब होली और जुमा एक ही दिन आया हो. इसलिए पुलिस और प्रशासन की कोशिश है कि जैसे पहले होता रहा है, इस साल भी ऐसा ही हो. शहर की गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहे और सभी खुशी-खुशी त्योहार मनाएं.
ये भी पढ़ें: कढ़ी-चावल के प्रसाद के लिए आते हैं लाखों भक्त, विंध्य के भगवान जगन्नाथ की होली में है खास मान्यता
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन मौजूद रहेगा. इसी के मद्देनजर गुरुवार रात को रीवा शहर में काफी लंबा फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें पुलिस और प्रशासन के लोग शामिल रहे. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि खुशियों के साथ त्योहार मनाएं और किसी को बेवजह परेशान न करें.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन का बड़ा ऐलान, 200 KM पर हवाई अड्डा और 150 KM पर बनेगी हवाई पट्टी, स्टेडियम भी होगा