
Ujjain ke Mahakal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में होली (Holi) का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. यही वजह है कि शुक्रवार को धुलेंडी को तड़के भस्म आरती में सबसे पहले बाबा महाकाल को पुजारी-पुरोहितों की ओर से हर्बल गुलाल (Herbal Gulal) अर्पित किया. वहीं, अब बाबा की दिनचर्या में भी परिवर्तन हो जाएगा. यानी शनिवार से बाबा महाकाल को ठंडे जल से स्नान कराया जाएगा.
वैसे तो होली की शुरुआत गुरुवार संध्या आरती में बाबा महाकाल को गुलाल अर्पित कर और मंदिर परिसर में होलिका दहन के साथ हो गई, लेकिन शुक्रवार को धुलंडी होने से सुबह 4 बजे भस्म आरती में पुजारियों ने महाकाल मंदिर में विराजित सभी भगवानों का जल से अभिषेक किया. इसके बाद बाबा महाकाल का दूध दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक कर टेसू के फूलों से बने गुलाल अर्पित कर होली की शुरुआत की. हालांकि, इस बार प्रतिबंध के कारण भस्म आरती में शामिल श्रद्धालु मंदिर में होली नहीं खेल सके.
ॐ श्री महाकालेश्वराय नमः 🙏🏻
— Ujjain (@ujjain_live) March 14, 2025
दिनांक 14 मार्च 2025 का ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी का प्रातः कालीन भस्म आरती श्रृंगार दर्शन#mahakal #ujjain pic.twitter.com/oafi4LTa5H
शरद पूर्णिमा तक शीतल जल से स्नान
सर्वविदित है कि वर्ष में दो बार बाबा महाकाल की दिनचर्या में परिवर्तन होता है. इसलिए परंपरानुसार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा गर्मी की शुरुआत मानी जाती है. इसलिए 15 मार्च यानी होली के दूसरे दिन से बाबा महाकाल को शरद पूर्णिमा तक ठंडे जल से स्नान कराया जाएगा. इसके बाद ठंड का मौसम शुरू होने पर गर्म जल से स्नान करवाकर ठंडक के लिए गतियां बांधी जाएगी.
ये भी पढ़ें- कढ़ी-चावल के प्रसाद के लिए आते हैं लाखों भक्त, विंध्य के भगवान जगन्नाथ की होली में है खास मान्यता
आरती का समय भी बदला
गर्मी में हर रोज होने वाली पांच में से तीन आरती का समय भी बदल जाएगा. अब दद्योदक आरती सुबह 7 से 7:45 बजे तक, भोग आरती सुबह 10 से 10:45 बजे तक और संध्या आरती शाम 7 से 7:45 बजे तक होगी. हालांकि. भस्म आरती (सुबह 4 से 6 बजे) और शयन आरती (रात 10:30 से 11 बजे) ही होगी.
ये भी पढ़ें- सीएम मोहन का बड़ा ऐलान, 200 KM पर हवाई अड्डा और 150 KM पर बनेगी हवाई पट्टी, स्टेडियम भी होगा