Madhya Pradesh Ram Bhakt: कहते हैं कि आस्था में बहुत विश्वास और भक्ति में शक्ति होती है. शायद इसी वजह से रामलला के दर्शन के जुनून में 25 साल का युवक सैकड़ों किमी के सफर के लिए पैदल ही चल पड़ा और 15 दिनों में पदयात्रा कर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandala) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या पहुंच गया. ये राम भक्त भगवान श्री राम (Shree Ram) के दर्शन के बाद उनके वनवास के दौरान बिताए गए सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण, दर्शन एवं पूजन करते हुए वापस आएगा.
ये भी पढ़ें :- उज्जैन में सिंहस्थ मेले से पहले क्षिप्रा को शुद्ध करने के लिए 600 करोड़ की परियोजना हुई तैयार
पैदल ही पहुंचा श्री राम के दरबार
मध्य प्रदेश के मंडला जिले का रहने वाले हर्षित शर्मा ने 640 किमी की पदयात्रा कर रामलला की एक झलक पाने के लिए अयोध्या तक का सफर तय किया. दर्शन के बाद वहां से चित्रकूट, बांदा, भरतकूप और पन्ना होते हुए वापसी के लिए निकल पड़ा है.
पुष्प मालाओं से किया स्वागत
पन्ना जिले के लोगों को जब श्री राम के इस अनोखे भक्त के बारे में पता चला तो सभी उसका मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंच गए. श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंचकर लोगों ने हर्षित शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया. साथ ही उसकी यात्रा की मंगल कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें :- देखिए छतरपुर के डॉक्टर का जज्बा! 100 साल की महिला का किया सफल ऑपरेशन...
'कोई परेशानी नहीं हुई'
हर्षित शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम के दर्शन का ख्याल आते ही वह अपने घर से पैदल चल पड़ा था. 15 दिनों की पदयात्रा कर अयोध्या पहुंचा. इस दौरान उसे कोई भी कठिनाई, परेशानी या समस्या नहीं हुई. उसे ऐसा लग रहा था मानो वह चल नहीं बल्कि उड़ रहा है. हर्षित ने पन्ना में भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और लोगों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें :- ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण गवां चुका था लाखों रुपए, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या