विज्ञापन

पराली को लेकर किसान परेशान, बोले- सरकार मशीन दे नहीं रही, जलाने पर केस दर्ज कर लगा देती है मोटा जुर्माना

किसानों का कहना है कि कटाई शुरू हो चुकी है. अगर पराली जलाई तो पुलिस केस बना देती है और प्रशासन जुर्माना लगा देता है. जबकि सरकार पंजाब की तरह पराली खत्म करने वाली मशीन उपलब्ध नहीं करा रही.

पराली को लेकर किसान परेशान, बोले- सरकार मशीन दे नहीं रही, जलाने पर केस दर्ज कर लगा देती है मोटा जुर्माना

धान की कटाई शुरू होते ही पराली की समस्या फिर शुरू हो गई है. पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एक तरफ जहां सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगा दी है. साथ ही इसका निष्पादन मशीनों के जरिए न करने पर जुर्माना और जेल की कठोर कार्रवाई के नियम बना दिए हैं. इससे किसान परेशान हैं, उनका कहना है कि एक तरफ सरकार बड़े जुर्माने लगाने पर आमादा है, जबकि सरकार उन्हें पराली खत्म करने के लिए मशीनें उपलब्ध ही नहीं करा रही है.

ग्वालियर जिले में सबसे ज्यादा धान की खेती डबरा और भितरवार इलाके में होती है. यहां के किसानों ने अपनी समस्याओं व समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा किसान संगठन की बैठक डबरा के खेड़ापति हनुमान मंदिर पर की. बैठक में मध्य प्रदेश के किसानों को हो रही विभिन्न संकटों को लेकर चर्चा की गई. हालांकि, बैठक में अतिवृष्टि, खाद संकट, बिजली की अघोषित कटौती, भूमि अधिग्रहण आदि समस्याओं पर चर्चा हुई, लेकिन मुख्य रूप से धान की पराली जलाने पर विस्तार से चर्चा की गई. इसे लेकर पिछले साल किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग भी ज्ञापन में रखी गई.

किसानों का कहना है कि कटाई शुरू हो चुकी है. अगर पराली जलाई तो पुलिस केस बना देती है और प्रशासन जुर्माना लगा देता है. जबकि सरकार पंजाब की तरह पराली को खत्म करने वाली एक भी मशीन हमें उपलब्ध नहीं करा रही.
 

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

एक साथ दो नौकरी, जनजातीय विभाग का चपरासी पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर भी, ऐसे डकार गया 40 लाख

इंदौर शर्मसार! ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से छेड़छाड़, युवक ने गलत तरीके से छुआ, जानें मामला

 नक्सलियों ने घर बुलाकर बीजापुर में दो ग्रामीणों की हत्या की, गृहमंत्री के दौरे के बाद वारदात

स्कूली ड्रेस, पीठ पर बस्ता और शराब खरीद रहीं दो छात्राएं, इस तस्वीर ने वायरल होते ही मचा दिया हड़कंप

डकैत, इश्क और जंगल... दशकों बाद चंबल के बीहड़ में 'बागियों का डेरा, 'आशिक योगी' की तलाश में दो लेडी IPS

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close