
Farmers ID, Digital Agriculture Mission: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन (Digital Agriculture Mission) के तहत अपनी किसान आईडी (Kisan ID) बनवा ली है. इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में सरकार द्वारा डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर और तकनीक-सक्षम बनाना है.
केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा Farmer ID बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। ताकि किसानों को खेती संबंधी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 14, 2025
मैंने भी आज अपनी किसान आईडी बनवाई है। मेरा सभी किसान भाई-बहनों से आग्रह है कि देर मत कीजिए, आप भी किसान आईडी बनवाइये। pic.twitter.com/v1AuGyfHk8
खेती-किसानी की जानकारी एक जगह पर
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मिशन के अंतर्गत सभी किसानों की एक डिजिटल पहचान होगी, उनको फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी और इसमें किसानों की खेती संबंधी और सभी जानकारियां एक ही स्थान पर होगी, मतलब जमीन, कौन-सा रकबा है, उसके परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं, उसने कौन-सी फसल बोई है, उसकी खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य कैसा है, मिट्टी में कौन-कौन से तत्व हैं, सॉइल हेल्थ कार्ड की जानकारी उसके पास खेती के अलावा पशु धन या और कोई संपत्ति है तो उसकी जानकारी भी होगी और इसका सबसे बड़ा लाभ ये है कि अभी हर योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अलग-अलग जगह औपचारिकता पूरी करनी होती है, मान लीजिए फसल में नुकसान हो गया तो उसको बहुत से विवरण कार्यों में सबमिट करना पड़ता था. बैंक से लोन लेना है, कई दिन लगते थे कागज बनवाने में, फिर बैंक मैनेजर के पास ले जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब फार्मर आईडी में सारी जानकारी एक ही जगह होगी.
Kisan ID: फार्मर आईडी जनरेट करने में MP देश भर में आगे, जानिए किसानों को क्या होगा लाभ?
शिवराज सिंह ने बताया कि खेती संबंधी और बाकी योजनाओं का लाभ भी किसानों तक ठीक ढंग से पहुंचे, इसलिए जरूरी है किसान फार्मर आईडी बनवाएं, एक जगह सारा विवरण जिसे कोई इधर- उधर नहीं कर सकता, कई बार धन्ना की जमीन पन्ना के नाम हो जाती है, पता ही नहीं चलता, अब ये संभव ही नहीं है और ये फार्मर आईडी में जो जानकारी है, वो सब गोपनीय है, किसान चाहेगा तो ही साझा की जाएगी. श्री शिवराज सिंह ने सभी किसान भाइयों से विनम्र आग्रह किया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर फार्मर आईडी बनाने का अभियान चला रही है, आईडी में दी गई जानकारी गोपनीय रहेगी और किसान के चाहने पर ही साझा की जाएगी, तो जल्द से जल्द अपनी ये आईडी बनवाएं.
कैसे हो रहा है काम?
अधिकारियों ने बताया कि इसमें हर किसान के लिए एक यूनिक फार्मर आईडी बनायी जा रही है. फार्मर रजिस्ट्री के जरिए किसानों का एक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. जिससे किसानों को कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से आसान ऋण प्राप्त करने के साथ विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि, फसल और कृषकों की जानकारी का सत्यापन इलेक्ट्रानिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकेगा. इससे फिजिकल डॉक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी.
ये जरूरी कागज रखें तैयार
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- फैमिली आईडी या राशन कार्ड
- जमीन की खतौनी, जिस पर गाटा या खसरा संख्या होता है.
किसान आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ऐसी है:
ऑनलाइन आवेदनः
• सरकारी पोर्टल पर जाएं
• "नया रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करें
• अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से वेरिफाई करें
व्यक्तिगत जानकारी भरें:
• नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि दर्ज करें
• आधार नंबर और पैन नंबर (वैकल्पिक) दें
भूमि का विवरण दें:
• अपनी कृषि भूमि का विवरण भरें
• खसरा नंबर, क्षेत्रफल आदि की जानकारी दें
बैंक विवरण भरें:
• बैंक खाता संख्या और IFSC कोड दर्ज करें
दस्तावेज अपलोड करें:
• सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
फॉर्म जमा करें:
• सारी जानकारी की जांच करें
• घोषणा पर सहमति दें और फॉर्म सबमिट करें
आवेदन की स्थिति जांचें:
• आवेदन जमा करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
• इस नंबर से आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत किसानों के लिए यूनिक फार्मर आईडी बना रही है, जिससे उनकी जानकारी और भूमि रिकॉर्ड एकीकृत होंगे और योजनाओं का लाभ सीधे मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने
यह भी पढ़ें : Viral Video: पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने ग्राहकों पर बरसाए डंडे, धक्कामुक्की भी हुई, देखिए ग्वालियर का वीडियो