
PM Kisan 20th Installment: देश भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment) का किसान भाई इंतजार कर रहे हैं. 20वीं किस्त अब जल्द ही उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली है. वहीं मध्य प्रदेश में पीएम किसान योजना सैचुरेशन के लिये अभियान शुरू किया जाएगा. आयुक्त भू-अभिलेख ने बताया है कि पीएम किसान योजनासैचुरेशन के लिये प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक किसानों से संपर्क कर सेचुरेशन से शेष रह गए किसानों से कार्यवाही पूर्ण कराई जाएगी और लाभ वितरण सुनिश्चित किया जाएगा. अभियान के बेहतर संचालन के लिये तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है.
ये काम करवा लें
मध्य प्रदेश में लगभग 5 लाख किसानों द्वारा ई-केवायसी एवं आधार बैंक खाता डीबीटी के लिये इनेवल करने की कार्यवाही कर ली गई है. इस योजना में 20 लाख से अधिक किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने की कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है.
क्या लाभ मिलता है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र कृषक परिवारों को वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है. योजना की अनिवार्य कार्यवाही ई-केवायसी, आधार, बैंक खाता, डीबीटी केलिए इनेवल एवं फार्मर रजिस्ट्री जैसी अनिवार्य कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत ही हितग्राहियों को राशि प्राप्त होती है. योजना की 20वीं किस्त का वितरण माह जुलाई 2025 में किया जाना प्रस्तावित है.
किसे नहीं मिलेगी किस्त? PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है. लेकिन इससे पहले किसान ये कंफर्म कर लें कि उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है कि नहीं? क्योंकि अगर eKYC अपडेट नहीं किया तो पीएम किसान के 2000 रुपये नहीं आएंगे. कुल मिलाकर पैसा तभी आएगा जब आपका नाम लाभार्थी सूची में है और जरूरी औपचारिकताएं पूरी हैं. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये कैसे जानें, आइए जानते हैं.
देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसान (PM Kisan Beneficiary List) 19वीं किस्त से लाभान्वित हुए थे. हर पात्र किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र सरकार अभियान चलाती है. पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किया है, साथ ही पात्र किसानों के नाम जोड़ने के लिए अभियान भी चलाएं जाते हैं.
कैसे लिस्ट में चेक करें नाम? PM Kisan Beneficiary List
अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराई है, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है. पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हर किसान के लिए eKYC करवाना जरूरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन OTP के जरिए भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक KYC करवा सकते हैं.
- सबसे पहले आप ऑफिशियल पोर्टल- pmkisan.gov.in पर जाएं
- यहां आपको Beneficiary List का विकल्प दिखेगा
- अब स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी
- इसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है
- इसके बाद जिला, उप जिला और गांव का चयन करना है
- फिर आपको Get Report पर क्लिक करना है
- आपकी स्क्रीन पर उस गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी
पिछली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई में अगली किस्त के ₹2,000 खाते में आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे ₹2000, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब?
यह भी पढ़ें : World Snake Day 2025: सांप को लेकर सोच बदलें! दुश्मन नहीं मित्र है सर्प; जानिए भ्रांतियां और सच्चाई
यह भी पढ़ें : Kisan News: किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे! शिवराज सिंह के तीखे तेवर, मीटिंग में अधिकारियों से ये कहा
यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: अन्नदाता परेशान! बारिश थमते ही खाद के लिए घमासान, सुबह 5 बजे से ही लंबी कतार