Illegal liquor recovered: धार जिले के नालछा में शनिवार शाम आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई की. मिली जानकारी के अनुसार, विभाग को एक मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि तिरला क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब नालछा की ओर रवाना की जा रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग ने तुरंत टीम गठित कर मुख्य मार्गों पर घेराबंदी कर दी.
32 पेटी अवैध शराब बरामद
इसी दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोककर जांच की गई. वाहन की तलाशी लेने पर टीम को अलग-अलग कंपनियों की कुल 32 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. इन पेटियों की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई गई है. वहीं जिस स्कॉर्पियो वाहन से शराब परिवहन की जा रही थी, उसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है. इस प्रकार कुल कार्रवाई 16 लाख 32 हजार रुपये की जब्ती मानी जा रही है.
शराब तस्करी से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले
कार्रवाई के दौरान मौजूद दो तस्करों को आबकारी विभाग की टीम ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने शराब तस्करी से जुड़े कुछ अहम सुराग दिए हैं, जिनके आधार पर अब विभाग नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश कर रहा है. अधिकारियों के अनुसार, यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब किसके लिए भेजी जा रही थी और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है.
16 लाख 32 हजार रुपये की जब्ती
विभाग ने स्कॉर्पियो वाहन और अवैध शराब की सभी पेटियों को जब्त कर लिया है. मामले में आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
आबकारी विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब कारोबार को किसी भी परिस्थिति में पनपने नहीं दिया जाएगा. भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शराब माफियाओं के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव, धीरेंद्र शास्त्री के साथ किया भोजन