CM Mohan Yadav participated in Sanatan Hindu Ekta Padyatra : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के आज 10वां दिन है. पदयात्रा का विराम वृंदावन के चारधाम स्थान पर होगा. 7 से 16 नवंबर तक 3 राज्यों से होकर यह 10 दिवसीय पैदल यात्रा संपन्न हुई. यात्रा के अंतिम दिन इसमें लाखों की संख्या में सनातनी शामिल हुए और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने, हिंदुओं में एकता स्थापित करने सहित 7 संकल्पों और उद्देश्यों को लेकर एक साथ चले.

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव
वहीं पदयात्रा के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बी.डी. शर्मा भी इस पद यात्रा में शामिल हुए और महाराज जी के साथ पैदल चलें.
CM को खुद खाना परोसते नजर आए धीरेंद्र शास्त्री
इसके बाद दोपहर का भोजन सीएम डॉ मोहन यादव ने पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ बैठकर किया. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीएम मोहन को खुद खाना परोसते नजर आए.
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव, धीरेंद्र शास्त्री के साथ किया भोजन#CMMohanYadav | #BabaBageshwar pic.twitter.com/HPDB6msl4d
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 16, 2025
16 नवंबर को पदयात्रा के अंतिम दिवस में वृंदावन के चारों धाम में सुबह 9 बजे से मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किए गए. पदयात्रा के विराम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव के गुरुदेव श्री जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, मालूक पीठाधीश्वर, इन्देश उपाध्याय, देवकी नंदन सहित ब्रज के सभी साधु-संत उपस्थित रहेंगे.

बांके बिहारी जी के दर्शन के बाद यात्रा के समापन की होगी घोषणा
बता दें कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज अंतिम दिन है. आज की यात्रा 17 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 150 किलोमीटर की इस यात्रा का आज समापन होगा. आज की यात्रा 2 हिस्सों में तय की जाएगी. सुबह यात्रा 8.5 किलोमीटर चलकर चारधाम मंदिर पहुंचे. यहां दोपहर का भोजन का आयोजन किया गया. वहीं शाम को 8.5 किलोमीटर चलकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अन्य यात्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचेंगे, जहां बांके बिहारी जी के दर्शन किए जाएंगे. इसी जगह पर यात्रा के समापन की घोषणा की जाएगी.