विज्ञापन

MP Bypoll Election 2024: विजयपुर व बुधनी में इतने राउंड में होगी काउंटिंग, मतगणना की ऐसी है तैयारी

MP Bypoll Election Results: विजयपुर में रामनिवास रावत का कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा से मुकाबला है, जबकि बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव व कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच लड़ाई है. वहीं मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 है, जिसमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला और 103 सेवाकर्मी मतदाता शामिल हैं. बुधनी में 2,76,604 मतदाता हैं जिनमें 1,47,197 पुरुष, 1,33,401 महिला और 195 सेवाकर्मी वोटर शामिल हैं.

MP Bypoll Election 2024: विजयपुर व बुधनी में इतने राउंड में होगी काउंटिंग, मतगणना की ऐसी है तैयारी

Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव-2024 (MP By-Polls 2024) के अंतर्गत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा (Vijaypur Assembly Election Results 2024) और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा (Budhni Election Results 2024) की मतगणना 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना के लिये सभी सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये हैं.

विजयपुर में काउंटिंग के लिए लगाई जाएंगी 16 टेबल्स, बुधनी में 14

विजयपुर विधानसभा की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्योपुर में होगी. इस विधानसभा क्षेत्र के 327 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम (EVM) में डाले गये मतों की गणना के लिए 16 टेबल्स लगाई जाएंगी. मतगणना 21 राउंड्स में पूरी कराई जाएगी.

बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शसकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में होगी. इस विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी. मतगणना 13 राउंड्स में होगी.

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. केवल अधिकृत प्राधिकार पत्र प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रैंडमाईजेशन होगा.

ऐसी है काउंटिंग व्यवस्था

हर मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। समुचित संख्या में गणनाकर्मी मतगणना सम्पन्न कराएंगे.

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन एजेंट, मतगणना एजेंट को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी.

इन वस्तुओं पर रहेगा बैन

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा. किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगीI केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Elections 2024 Live Updates: बुधनी में 77.32 और विजयुपर में 77.85 फीसदी हुई वोटिंग, रायपुर दक्षिण में 50.50 प्रतिशत मतदान

यह भी पढ़ें : MP By Polls: बुधनी व विजयपुर में तेज हुई चुनावी तैयारी, उप चुनाव में किसको मिलेगी उम्मीदवारी?

यह भी पढ़ें : World Childrens Day: विश्व बाल दिवस आज, क्या है इस बार की थीम? कैसा है इतिहास? जानिए सबकुछ यहां

यह भी पढ़ें : MP के 20 जिलों में 400 करोड़ रुपये से बनेंगे 100 ट्रायबल हॉस्टल, इस योजना का मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Election Results 2024 : हरियाणा के लोगों ने हमें छप्पर फाड़कर वोट दिया - PM मोदी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close