Election Results 2024 Updates: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों (Election Results 2024) के लिए आज वोटों की गिनती हुई. दोनों राज्यों में मतगणना के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. हरियाणा में मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. हरियाणा (Haryana) में बीजेपी (BJP) ने इतिहास रचते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी है. अब यह एक रिकॉर्ड बन गया है कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार किसी भी पार्टी की सरकार बनी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC-कांग्रेस (Congress) गठबंधन ने जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Election 2024) में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
हरियाणा में एक फेज में तो जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में हुई वोटिंग
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में वोटिंग हुई. यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2024 को वोट डाले गए थे. वहीं, हरियाणा में एक ही फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.
10 साल बाद हुए विधानसभा के चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इस बार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि BJP और महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा. वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां कांग्रेस, BJP और AAP ने अकेले चुनाव लड़ा. ILND ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था, जबकि जेजेपी (JJP) यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ चुनाव में उतरी थी.
Election 2024 Results : Haryana, Jammu and Kashmir Chunav Results 2024 Updates:
Vidhan Sabha Chunav Live : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Assembly Election Live Counting : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देने के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर लिखा, ''हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है. पार्टी इस जनमत का आकलन कर रही है.
PM Modi Live : ये देश के लोकतंत्र की जीत है, जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर बोले PM मोदी
J&K Election Live Result : PM ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई और नतीजे आए. ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर की जनता ने एनसी गठबंधन को जनादेश दिया, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं. अगर वोट शेयर प्रतिशत देखें, तो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है."
PM Modi Live : हरियाणा के लोगों ने हमें छप्पर फाड़कर वोट दिया - PM मोदी
Haryana Election Live Result : PM ने संबोधित करते हुए कहा, "आज हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है. हरियाणा के नेताओं का नाम लोगों की जुबान पर है. यहां हर पांच साल में सरकार बदलती थी, लेकिन इस बार हरियाणा को लोगों ने कमाल कर दिया. यहां के लोगों ने न केवल तीसरी बार हमारी सरकार बनाई है, बल्कि उन्होंने हमें छप्पर फाड़कर वोट दिया है."
Chunav 2024 Live : गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई - PM मोदी
Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है.
Assembly Election Results LIVE :हरियाणा में चौटाला परिवार को लगा बड़ा झटका, दुष्यंत का सूरज अस्त
Haryana Result Live : कभी हरियाणा की सत्ता पर चौटाला परिवार का डंका बजता था. लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि जैसे बीजेपी के साथ ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती को कहीं का नहीं छोड़ा, वैसे ही हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी की चौधराहट जमीन में धंस गई. हरियाणा के विधानसभा चुनाव में चौटाला परिवार से जुड़ी इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी खाता खोलने को लेकर जूझती रही. परिवार के दो दिग्गज दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला अपनी-अपनी सीट से बुरी तरह हार गए. हालांकि, हरियाणा में जाट राजनीति की उम्मीद के तौर पर अर्जुन चौटाला अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे.
Election Results 2024 LIVE : हरियाणा में जीत के करीब भाजपा, राजस्थान के CM ने जश्न में बांटी जलेबी
Chunav Result 2024 : भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. रुझानों में भाजपा ने बहुमत के आंकड़ों को पार कर लिया है. इस अवसर पर राजस्थान के जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जश्न मनाया. सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा की जीत की खुशी के मौके पर जलेबी बनाकर लोगों का आभार व्यक्त किया.
J&K Election Results 2024 : जम्मू-कश्मीर में PDP का दौर खत्म, पहले महबूबा मुफ्ती और अब बेटी इल्तिजा की हार में छिपे 'संकेत'
Jammu- Kashmir Elections Results : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम से तस्वीर करीब साफ हो गई है. यहां पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. विधानसभा चुनाव में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. 90 विधानसभा सीटों में से PDP सिर्फ तीन पर ही जीत हासिल कर सकी है. महबूबा मुफ्ती ने इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी खानदानी सीट भी हार गईं.
Vidhan Sabha Chunav Result : "हरियाणा की जनता ने एक बार फिर से भाजपा पर विश्वास जताया, ये कांग्रेस के अहंकार की हार है" - केशव प्रसाद मौर्य
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए गए तमाम दुष्प्रचारों के बावजूद भी प्रदेश की जनता ने अपना भरोसा भाजपा पर कायम रखा. इसके लिए मैं सूबे की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व पर लोगों का भरोसा बरकरार है. प्रदेश के लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताया. इस ऐतिहासिक विजय के लिए मैं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं. यह सामान्य जीत नहीं है. यह ऐतिहासिक जीत है. तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. यह कांग्रेस के अहंकार की हार है."
J&K Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में हुए सफलतापूर्वक चुनाव लोकतंत्र की जीत है : देवेंद्र फडणवीस
Election Result 2024 : भाजपा के नेता व महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक हुए चुनाव को लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराकर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को विफल कर दिया. उन्होंने कहा, "इस चुनाव ने अलगाववादी ताकतों को पूरी तरह से परास्त करके रख दिया. कुछ लोगों को लगता था कि हम वहां पर महज सेना की बदौलत ही शासन कर सकते हैं, लेकिन हमने इस मिथक को तोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल किया.
Election Results 2024 LIVE Updates : हरियाणा में BJP की जीत के बाद बोले मंत्री गिरिराज- फैक्ट्री वाली जलेबी.... वो जलेबी कहां भिजवाऊं?
Chunav Results 2024 LIVE Updates : हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि फैक्ट्री वाली जलेबी हम राहुल जी के लिए लाए हैं. माननीय खड़गे जी राहुल जी का पता बता दे, वो जलेबी कहां भिजवाऊं?
फैक्ट्री वाली जलेबी हम राहुल जी के लिए लाए हैं।माननीय खड़गे जी राहुल जी का पता बता दे, वो जलेबी कहां भिजवाऊं?
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 8, 2024
Haryana Election Live Result : पीएम मोदी ने नायब सैनी को किया फोन, चुनाव में जीत पर दी बधाई
Election Results 2024 LIVE : हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं. रुझानों में साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी को फोन कर बधाई दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''भाजपा तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार है."
Election Results 2024 LIVE: 7 बजे BJP मुख्यालय पहुंचेंगे PM मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
Haryana Assembly Elections Live : हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देने के लिए PM मोदी शाम 7 बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
Assembly Election Results LIVE : ये भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है, जनता को देता हूं बधाई : ओमप्रकाश धनखड़
Haryana Result LIVE : हरियाणा में भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. हरियाणा के नतीजों पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा, "मैं जनता को धन्यवाद देता हूं और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. हरियाणा में हमारी लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. यहां इतिहास बनने जा रहा है. पहली बार ऐसा होगा कि कोई दल लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है. "
J&K Elections Live : जम्मू-कश्मीर से AAP के इकलौते विधायक होंगे मेहराज मलिक
Jammu Kashmir Election Result Live : हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) एक भी सीट जीतने में नाकाम रही. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने पहली बार अपना खाता खोला है. आम आदमी पार्टी ने यहां डोडा सीट पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही अब आम आदमी पार्टी पांच राज्यों तक पहुंच गई है. डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक विजयी रहे हैं. उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से शिकस्त दी. मेहराज मलिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक होंगे.
Haryana Assembly Elections Live : हरियाणा में फिर से CM बनेंगे नायब सैनी - सूत्र
Assembly Elections 2024 : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BJP ने चुनाव के दौरान ही कहा था कि नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे. बताया जा रहा है कि नतीजे आने के बाद BJP इस बात का ऐलान कर सकती है.
Election Results 2024 LIVE : हरियाणा की इन सीटों पर BJP-कांग्रेस आमने सामने, जानें वोट मार्जिन
Haryana Election Result Live : हरियाणा की वो 10 विधानसभा सीटें जहां BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
Election Results 2024 LIVE Updates: विनेश फोगाट ने जीता जुलाना का दंगल
विनेश फोगाट ने जुलाना का दंगल जीत लिया है. कांग्रेस के टिकट पर विनेश ने जुलाना सीट जीत ली है. उन्हें 65080 वोट मिले जबकि 59065 वोटों के साथ बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे.
Chunav Results 2024 LIVE Updates: कैथल से जीते आदित्य सुरजेवाला
हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने जीत के बाद कहा, ये युवाओं की शक्ति की जीत है. यह कैथल की जीत है. मैं इस जीत को संभव बनाने वालों का शुक्रगुजार हूं.'
Election Results 2024 LIVE: उमर अब्दुल्ला ने जीत पर कहा- शुक्रिया
जम्मू-कश्मीर के नतीजों को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर के हवाले से बात नहीं करूंगा, क्योंकि अभी कई सीटों के नतीजे आना बाकी है. बडगाम में खड़ा हूं तो यहां वोटरों का शुक्रिया कि उन्होंने खिदमत का मौका दिया. एनसी को पिछले 5 साल में खत्म करने की कोशिश की गई, लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि जो हमें खत्म करने आए थे उसका नामोनिशान नहीं रहा. हमारा फर्ज है कि काम करने का.
Election Results 2024 LIVE: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आरोप-जो सीटें हम जीत चुके हैं, उसे अपडेट नहीं किया गया.
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'चुनाव आयोग डेटा अपडेट नहीं कर रहा है. कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. बहुत सारी सीटें हैं जो हम जीत चुके हैं, उसे अपडेट नहीं किया गया.'
Assembly Election Results LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में रुझान की ताजा स्थिति यहां देखिए
Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुला, डोडा सीट पर दर्ज की जीत
जम्मू और कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है. आम आदमी पार्टी ने डोडा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. AAP उम्मीदवार मेहराज मलिक ने BJP उम्मीदवार गजय सिंह राणा को करीब 4500 वोटों से हराया.
Election Results 2024 LIVE: हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. बीच में वह पीछे हो गईं थी. वहीं अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के चिरंजीव राव रेवाड़ी सीट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के ओमप्रकाश धनखड़ बादली सीट से पीछे चल रहे हैं.
Haryana Chunav Result 2024 LIVE: गुड़गांव से बीजेपी के मुकेश शर्मा 20698 वोट से आगे
गुड़गांव में 5वें राउंड में बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे चल रहे हैं. BJP मुकेश शर्मा को 43482 वोट, निर्दलीय नवीन गोयल को 22784 मत, कांग्रेस मोहित ग्रोवर को 13694 मत मिले हैं. बता दें कि अब तक रुझानों में बीजेपी के मुकेश शर्मा 20698 मत से आगे हैं.
Election Results 2024 LIVE: इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी. मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था. कांग्रेस हवा में उड़ रही थी, लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे. आज ऐसे परिणाम आ रहे हैं कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है. इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है. पिछले दिनों किसानों के हित में जो काम हुए वो अभूतपूर्व हैं. कांग्रेस ने ऐसे काम कभी नहीं किए. कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले, लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे. देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है.'
Election Results LIVE: जम्मू-कश्मीर में 9 सीटों के परिणाम घोषित, बीजेपी ने 7 और नेशनल कॉन्फ्रेंस 2 सीटों पर दर्ज की जीत
जम्मू-कश्मीर में 9 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने 7 सीटों पर दर्ज की जीत, जबकि दो सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत हुई.
Chunav Result 2024 LIVE: विनेश फोगाट 6050 मतों से आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 11/15 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से 6050 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं.
Chunav Results LIVE : ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का था: मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'हमें उम्मीद थी की निश्चित रूप से भाजपा की सरकार ने जो 10 सालों में काम किया है, पीएम मोदी की कार्यपद्धति का असर पड़ा है और यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मैं बधाई देता हूं. मैंने खुद भी वहां का दौरा किया था और मैंने पहले भी कहा था कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था, बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का था. भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है. हम सब मिलकर विकास की बात करते हैं. जनता भी विकास की बात को ही पसंद करती है और इसलिए आज भाजपा का कमल फिर खिलने जा रहा है.'
Assembly Election Results LIVE: हरियाणा में कांग्रेस अब तक 3 सीटों, जबकि बीजेपी 2 सीट पर दर्ज की जीत
हरियाणा में कांग्रेस अब तक 3 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि बीजेपी 2 सीट जीतीं है.
Chunav Results: नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद जीते
हरियाणा में नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने जीत हासिल की. आफताब अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के ताहिर हुसैन को 46 871 वोटों से हराया. यहां बीजेपी के संजय सिंह 3 हजार मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Chunav Results LIVE: रुझानों के बीच जींद के एक काउंटिंग सेंटर पर पहुंची विनेश फोगाट
हरियाणा की जुलाना सीट से उम्मीदवार विनेश फोगाट 1200 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी के योगेश कुमार आगे चल रहे हैं. इन रुझानों के बीच विनेश फोगाट जींद के एक काउंटिंग सेंटर पर पहुंची.
#WATCH | Haryana elections | Congress candidate from Julana, Vinesh Phogat at the counting centre in Jind
— ANI (@ANI) October 8, 2024
She is currently trailing from Julana Assembly constituency pic.twitter.com/OXDeMDBSXR
Election Results: एग्जिट पोल समय की बर्बादी हैं
कश्मीर में रुझानों से उत्साहित उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि आप एग्जिट पोल के लिए भुगतान करते हैं या उन पर चर्चा करने में समय बर्बाद करते हैं तो आप सभी चुटकुलों/मीम्स/उपहास के पात्र हैं. कुछ दिन पहले मैंने उन्हें समय की बर्बादी का एक कारण बताया था.
Vidhan Sabha Chunav Results LIVE:क्या इस बार बीजेपी हरियाणा में करेगी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन?
हरियाणा चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 के चुनाव में आया था, जब बीजेपी ने 33.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें जीती थी. 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा, लेकिन सीटें घट गईं और पार्टी 36.7 फीसदी वोट के साथ 40 सीटें ही जीत सकी थी. अब तक के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह सूबे के चुनावी इतिहास में पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.
Election Results 2024 LIVE: 1982 में हरियाणा चुनाव में छह सीटें जीती थी बीजेपी
साल 1980 में अपनी स्थापना के दो साल बाद बीजेपी हरियाणा चुनाव के रण में उतरी थी. बीजेपी ने 1982 के चुनाव में छह सीटें जीती थी. 1987 में 16, साल1996 के विधानसभा चुनाव में 11, 2000 में 6 और 2005 में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. 2009 में भी पार्टी डबल डिजिट में नहीं पहुंच सकी और चार सीटें ही जीत सकी थी.
Election Results 2024 LIVE: वल्लभगढ़ से बीजेपी के मूलचंद 8451 वोट से आगे
बल्लभगढ़ विधानसभा के छठे राउंड में बीजेपी के मूलचंद शर्मा 8451 वोटों से आगे निकल गए हैं. बीजेपी के मूलचंद शर्मा-21106, आम आदमी पार्टी रविंद्र फौजदार-1039, कांग्रेस पराग शर्मा-3949, निर्दलीय शारदा राठौर 12655, निर्दलीय राव रामकुमार 5613 वोट मिले हैं.
Election Results LIVE: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने स्वीकार की हार
महबूबा मुफ्ती की बेटी और बिजबेहड़ा से PDP उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि मैं जनता का फैसला स्वीकार करता हूं. बिजबेहड़ा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला वो हमेशा मेरे साथ रहेगा. मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने इस पूरे अभियान में इतनी मेहनत की.
Assembly Election Results LIVE:हरियाणा चुनाव में नायब सिंह आगे, अनिल विज पीछे
हरियाणा ने अनिल विज पीछे और नायब सिंह आगे चल रहे हैं.
Election Results 2024: जजपा के दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट पर पीछे
जजपा के दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट पर रुझानों में पीछे चल रहे हैं. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौटाला छठे नंबर पर है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी देवेंद्र अत्री से 1,188 मतों से आगे हैं.
Chunav Results LIVE: हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल 3836 मतों से आगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. हिसार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल कांग्रेस के रामनिवास से 3836 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं. बीजेपी ने सावित्री जिंदल को टिकट नहीं दिया था.
Haryana Assembly election results: सोहना में तेजपाल तंवर 3242 वोट से आगे
हरियाणा के सोहना में चौथा राउंड पूरा हो गया. चौथे राउंड में BJP के तेजपाल तंवर 3242 वोट से आगे हैं. तेजपाल तंवर को चौथे राउंड में 11882 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना हैं, जिन्हें 8640 वोट मिले.
Election 2024 Results LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पार करेंगे बहुमत का आकंड़ा: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस 65 सीटें जीतेगी. हरियाणा में सरकार बनाएगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में JKNC और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करेगा. हम दोनों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं.
Julana Chunav Result 2024 LIVE: जुलाना से विनेश फोगाट पीछे
जुलाना से विनेश फोगाट पीछे हो गई है. सिरसा से गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं. उचाना कलां से दुष्यंत चोटाला पीछे, चौथे नंबर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा 11000 वोट से आगे.अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे
Haryana Assembly election results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में BJP लगातार कांग्रेस से आगे
हरियाणा चुनावों के अब तक के रुझानों में बीजेपो को लगातार बढ़त मिलती नजर आ रही है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. वहीं INLD दो और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रही है.
Election Results: हरियाणा विधानसभा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को 40.39 फीसदी, जबकि बीजेपी को 38.59 फीसदी वोट मिले
हरियाणा विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे से हो रही काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में सुबह 10:37 बजे तक कांग्रेस को 40.39 फीसदी यानी 10 लाख 31 हजार 59 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 38.59 फीसदी यानी कि 9 लाख 85 हजार 81 वोट मिले हैं. इस तरह से कांग्रेस को वोट तो ज्यादा मिले हैं, लेकिन सीटें बीजेपी की ज्यादा है.
Haryana election Results LIVE: कांग्रेस मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचती है: अनिल विज
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, 'मुझे लगता है कि जनता का फैसला ठीक आएगा. कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है. वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं.'
Julana Chunav Result 2024 LIVE: मतगणना केंद्र से कुछ यूं मुस्कुराती हुई निकली विनेश फोगाट
हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट जींद में मतगणना केंद्र से निकलती हुई. अब तक के रुझानों में विनेश फोगाट जुलाना से आगे चल रही हैं.
Election Results 2024 LIVE:
हरियाणा के रुझानों में बीजेपी ने 46 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 9.46 मिनट पर बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही थी.
Election Results 2024 LIVE: जहां मेहनत होती है, वहां रंग लाती है: INLD उम्मीदवार अर्जुन सिंह चौटाला
हरियाणा के रानिया विधानसभा सीट से INLD उम्मीदवार अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि हमने लगातार मेहनत की है, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी. चौधरी अभय सिंह पर जनता का भरोसा कायम रहेगा, जहां मेहनत होती है, वहां रंग लाती है, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत.
Haryana election Results LIVE: नायब सैनी 732 वोटों से आगे
नायब सैनी 732 वोट से आगे चल रहे हैं. दरअसल, बीजेपी के नायब सैनी को 4204 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस के मेवा सिंह को 3472 वोट मिले हैं.
हरियाणा के बादशाहपुर में बीजेपी नरबीर सिंह ने बनाई 1737 वोट की बढ़त
हरियाणा के बादशाहपुर पहला राउंड हुआ पूरा. पहले राउंड में बीजेपी के राव नरबीर सिंह आगे चल रहे हैं. राव नरबीर सिंह को पहले राउंड में 5969 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव है, जिन्हें 4232 मत मिले. राव नरबीर सिंह ने 1737 वोट की बढ़त बनाई है.
Haryana Election Results: हरियाणा में रुझान पलटे, बीजेपी 44 सीटों पर आगे
हरियाणा में रुझान अचानक पलट गए हैं. बीजेपी 45 और कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. INLD 3 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं.
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में अब तक के रुझानों में बीजेपी आगे
हरियाणा में रुझानों में आगे निकली बीजेपी. अब तक के रुझानों में BJP 43 सीटों पर आगे, जबकि कांग्रेस 42 सीटों पर आगे चल रही है.
Results 2024 Live: रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत, जम्मू-कश्मीर में भी बहुमत के आंकड़े तक पहुंची कांग्रेस गठबंधन
रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को मिला बहुमत, जम्मू-कश्मीर में भी बहुमत के आंकड़े तक पहुंची कांग्रेस गठबंधन.
Jammu-Kashmir Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी 30 सीटों पर आगे
जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी 30 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 6 पर, भाजपा 18 पर, पीडीपी 2 पर और जेपीसी, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे हैं.4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.
Haryana Election Results 2024: गुड़गांव से बीजेपी तीन सीटों पर आगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव में गुड़गांव से शुरुआती रुझानों में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है. बता दें कि गुड़गांव में गुरुग्राम, पटौदी, सोहना और बादशाहपुर विधानसभा सीट है.
Haryana Election Results: जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आगे
उचाना कलां सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं.
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में AAP का अब तक नहीं खुला खाता
हरियाणा में रुझानों में अब तक आम आदमी पार्टी (AAP) को एक भी सीट नहीं मिली है. वहीं अन्य 3 सीटों पर, JJP-1 और INLD भी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
Jammu-Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में रुझानों में NC-कांग्रेस बहुमत के करीब
जम्मू-कश्मीर में रुझानों में NC-कांग्रेस बहुमत के करीब है.
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में कांग्रेस 54 सीटों पर आगे
हरियाणा में कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है.
Haryana Election Results 2024 Live: रुझानों में 48 सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला है. पार्टी 48 सीटों पर रुझानों में आगे चल रही है.
Haryana Assembly Election Results 2024: जुलाना में कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह
जुलाना में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं. इस दौरान समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
Haryana Election Results: लाडवा से नायब सैनी आगे
हरियाणा में नायब सैनी लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं.
LIVE Election Results 2024: जुलाना से विनेश फोगाट आगे
हरियाणा में के जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं.
Chunav Results 2024: जम्मू के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना जारी
जम्मू के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना जारी है. जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है.
Haryana Election Results: अभय सिंह चौटाला एलनाबाद सीट से आगे
अभय सिंह चौटाला (INLD) एलनाबाद सीट से आगे चल रहे हैं, जबकि दिग्विजय सिंह चौटाला जेजेपी से पीछे चल रहे हैं.
Ambala Cantt Result: बीजेपी के अनिल विज चल रहे हैं आगे
हरियाणा में अम्बाला छावनी से अनिल विज आगे चल रहे हैं, जबकि आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट से पीछे चल रहे हैं.
Jammu-Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी रुझानों में आगे
जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां बीजेपी रुझानों में आगे चल रही है.
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे
हरियाणा में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है.
Haryana Election Results 2024 Live: थोड़ी देर में EVM की गिनती होगी शुरू
पंचकुला DC यश गर्ग ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, यहां पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है, आधे घंटे बाद EVM की गिनती शुरू होगी.
Election 2024 Results: हरियाणा में सबसे पहले डाक मतपत्र को हो रही गिनती
हरियाणा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई. पंचकुला से दृश्य, जहां कालका विधानसभा सीट के लिए डाक मतपत्र गिनती के लिए निकाले जा रहे हैं.
#WATCH | Counting of votes for #HaryanaElections began at 8 am. Visuals from Panchkula, where postal ballots for Kalka assembly seat is being taken out for counting. pic.twitter.com/B1JbgTucAV
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Results: मेरे सपनों का कश्मीर बनें, जहां शांति हो:अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख
अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों पर कहा, "मेरा विजन कश्मीर के लिए ये है कि मेरे सपनों का कश्मीर बनें जहां शांति हो, सब मिलकर रहें, लोगों की सुनीं जाए. हमने अपनी कैंपेन चलाई.
Haryana Election Results 2024: हरियाणा के करनाल में शुरू हुई वोटों की गिनती
हरियाणा के करनाल में स्ट्रांग रूम खोला गया. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
Haryana Election 2024: आदित्य सुरजेवाला ने डेरा माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
हरियाणा के कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने डेरा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH कैथल, हरियाणा: कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने डेरा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/TrkpgPB6YQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
Election Results Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है.थोड़ी देर में रुझानों के साथ धीरे-धीरे स्थिति साफ होने लगेगी कि सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा. हालांकि एग्जिट पोल्स ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत और जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की बात कही है.
Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: पुलवामा में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां जारी हैं. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
#WATCH पुलवामा (जम्मू-कश्मीर): विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां जारी हैं। मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। pic.twitter.com/KI0SX9ZHPq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
Jammu Kashmir Election: उधमपुर में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उधमपुर में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि मतगणना शुरू होने जा रही है. वोटों की गिनती से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है. सभी ECI साइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. मतगणना प्रक्रिया में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Jammu Kashmir Election Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में चुनावी नतीजों से पहले रविंदर रैना ने किया हवन
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले पूजा-हवन किया. बता दें कि मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
Haryana Election 2024: हरियाणा केसीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे.
#WATCH हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे। pic.twitter.com/sCquut9GbJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Results: राजौरी से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद बोले- 10 साल बाद चुनाव हुए, जिससे लोगों में बहुत उत्साह है
राजौरी से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद ने कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया. 10 साल बाद चुनाव हुए.लोगों में बहुत उत्साह है और यह नतीजों का दिन है. मेरी ओर से सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं.
Jammu Kashmir Election Results 2024: जेकेएनसी के उपाध्यक्ष ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, 'मेरे सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के दिन के लिए शुभकामनाएं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब इंशाअल्लाह, नतीजे इसे प्रतिबिंबित करेंगे.
Live election Results 2024: कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाए नारा
वोटों की गिनती से पहले दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और पार्टी के समर्थन में नारे लगाए.
#WATCH | Delhi: Ahead of the counting of votes, Congress workers gather outside the party headquarters and raise slogans in support of the party. #HaryanaElections #JammuKashmirAssemblyElection pic.twitter.com/CJ3VnGQgk6
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Haryana Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जीत का किया दावा
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा कि आज मतगणना का दिन है और मुझे विश्वास है कि पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हम सरकार बनाएंगे.
Haryana Elections Results 2024: मतगणना के लिए हरियाणा में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.इन केंद्रों के आसपास यातायात को प्रबंधित करने के लिए यातायात को दूसरे मार्ग से भेजने की योजना भी तैयार की गई है.
Haryana Elections Results 2024 LIVE: 90 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त
हरियाणा में मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने 90 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1031 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.