MP-CG by-Polls 2024 Latest Voting Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र और मध्यप्रदेश की बुधनी व विजयपुर सीट के लिए उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला.
पढ़ें मतदान से जुड़ी हर अपडेट-
MP CG By Poll: विजयपुर, बुधनी और रायपुर दक्षिण में कितनी वोटिंग? यहां जानें
MP CG By Poll: मध्य प्रदेश की दो सीटों और छत्तीसगढ़ की एक सीट पर मतदान खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ विधानसभा सीट (Raipur South assembly seat) पर उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मध्य प्रदेश विजयपुर (Vijaypur assembly seat) में 77.85 प्रतिशत और बुधनी (Budhni assembly seat) में 77.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Raipur South Bypoll: बेहद कम हुआ मतदान, अब नतीजों की बारी
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया हैं. सुबह सात बजे से शाम पाँच बजे तक मतदान हुआ. 2023 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा. आज सुबह से ही मतदाताओं में कम उत्साह देखने को मिला. छत्तीसगढ़ में अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत दर्ज होता रहा है. उप चुनाव में मतदाताओं में ज़्यादा उत्साह नजर नहीं आया. एनडीटीवी से बात करते हुए लोगों ने बताया कि बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला होगा. मतदान का कम प्रतिशत से किसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है ये 23 नवंबर की मतगणना में साफ़ हो जाएगा.
CG By-Poll: शाम 5 बजे तक रायपुर में 46. 43 वोटिंग
MP CG Elections 2024 Live Updates: रायपुर दक्षिण में शाम 5:00 तक 46. 43 प्रतिशत मतदान हुआ.
MP By-Poll: शाम 5 बजे तक बुधनी में 72.37% मतदान और विजयपुर में 75.27 वोटिंग?
MP CG Elections 2024 Live Updates: बुधनी विधानसभा उपचुनाव में शाम 5:00 बजे तक लगभग 72.37% मतदान हुआ. वहीं विजयपुर में 75.27 प्रतिशत मतदान हुआ.
CG By-Poll: 3 बजे तक रायपुर में 39.23 वोटिंग
MP CG Elections 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 39.23 प्रतिशत मतदान हुआ.
MP By-Poll: 3 बजे तक बुधनी और विजयपुर में कितना मतदान?
MP CG Elections 2024 Live Updates: 3 बजे तक विजयपुर विधानसभा में 67.01 और बुधनी विधानसभा में 65.08 फीसदी मतदान हुआ है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक कुल 66.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Raipur South By Election 2024: रायपुर दक्षिण में धीमा मतदान, एक बजे तक महज 28.37 फीसदी हुआ मतदान
Raipur South By Election 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुबह 7 बजे मतदान जारी है, लेकिन दोपहर 1 बजे तक महज 28.37 फीसदी ही मतदान दर्ज किया गया है, जबकि मध्य प्रदेश में हो रहे दो विधानसभा क्रमशः बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 50 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है.
1 बजे तक बुधनी विधानसभा में 51.16 फीसदी और विजयुपर विधानसभा में 54.86 फीसदी हुई वोटिंग
Budhni-Vijaypur By Election: मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्रमश- बुधनी और विजयपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में मतदाता लगातार लाइनों में खड़े हैं और तेजी से वोटिंग कर रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक बुधनी विधानसभा में जहां 51.16 फीसदी वोट पड़ चुका है, जबकि विजयुपर विधानसभा में 54.86 फीसदी वोटिंग की सूचना है.
MP By Election 2024: कोटा पहुंचे सीएम मोहन यादव ने विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया
मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी है. इस बीच कोटा पहुंचे मध्य प्रदेश सीएम ने दावा किया है कि भाजपा को उपचुनाव में बड़ी जीत मिलेगी. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने कोटा पहुंचे सीएम मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह दावा किया.
MP By Election 2024: पूर्व कमलनाथ ने विजयपुर उपचुनाव में लगाया धांधली का आरोप, बोले-मतदान केंद्रों पर काबिज हैं अपराधी
MP By Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है. वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज हैं, वोट ना डालने से नाराज़ मतदाता धरने पर बैठे हैं, बहू बेटियों से गली गलौज हो रही है. ज़िम्मेदार लोग धृतराष्ट्र बने बैठे हैं, लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है. कमलनाथ ने आगे कहा, माननीय चुनाव आयोग आप ध्यान देंगे क्या?
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान आज सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 13, 2024
वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज हैं, वोट ना डालने से नाराज़ मतदाता धरने पर बैठे हैं, बहू बेटियों से गली गलौज हो रही है।
ज़िम्मेदार लोग… pic.twitter.com/i9AEnYqQIX
MP By Election 2024:सुबह 11 बजे तक बुधनी में 36 फीसदी और विजयुपर विधानसभा में 38 फीसदी से अधिक मतदान
मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्रमशः बुधनी और विजयपुर में सुबह 7 बजे से मतदान हो रहे है. बुधनी विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 36 फीसदी और विजयुपर विधानसभा में 38 फीसदी से अधिक मतदान होने की सूचना है. छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण की तुलना में मध्य प्रदेश के दोनों विधानसभा में उपचुनाव के लिए तेजी से मतदान हो रहे हैं.
रायुपर दक्षिण में 11 बजे तक 18. 73 फीसदी मतदान, वोट डालने पोलिंग बूध पहुंचे भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी
Raipur South By Election 2024 : रायुपर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक 18. 73 फीसदी मतदान हो चुका है.
बुधनी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने किया मतदान
Budhni By Election 2024: बुधनी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने पत्नी के साथ किया मतदान. राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर मतदान किया. बुधनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल जीताऊ नेता माने जा रहे हैं, वो बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
Raipur South By Election 2024 :पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने परिवार समेत बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए डाला वोट
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने परिवार समेत बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. बुधनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पूर्व सीएम के विश्वस्त माने जाते है. बुधनी सीट से शिवराज लगातार जीतते आए हैं.
Budhni By Election 2024 :बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज बूथ पर मतदान के बाद मतदाताओं से की अपील
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव मतदान के लिए शाहगंज स्थित अपने बूथ पर मतदान किया. मतदान के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. बुधनी विधानसभा पर रमाकांत भार्गव का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल से है.
Raipur South By Election 2024 :बुधनी उपचुनाव के लिए वोट डालने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
Budhni By Election 2024: सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान लगातार जारी है. इस बीच बुधनी विधानसभा सीट से विधायक रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. हालांकि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH सीहोर, मध्य प्रदेश: बुधनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान से पहले पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/JpxfGVuoBh
Vijaypur By Election 2024 :विजयपुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत ने किया मतदान
Vjiaypur By Election 2024: श्योपुर के विजयुपर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री राम निवास रावत ने किया मतदान. विजयपुर उपचुनाव में राम निवास रावत के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा मैदान में हैं. राम निवास रावत कांग्रेस के टिकट पर यहां से 6 बार पहले चुनाव जीत चुके हैं.
#WATCH श्योपुर, मध्य प्रदेश: विजयपुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने मतदान किया। pic.twitter.com/oNBmbki8Kc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
Raipur South By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक महज 8.23 प्रतिशत हुआ मतदान
Raipur South By Election: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक महज 8.23 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ है. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा से सुनील सोनी उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस से आकाश वर्मा उम्मीदवार हैं.
Vijaypur By Polls 2024: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक हुए 17.85 फीसदी मतदान
Vijaypur By Polls 2024: श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 17.85 फीसदी मतदान हुए हैं. विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला है.
उपचुनाव के पहले 15 कांग्रेसी गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने की है कार्रवाई#Congress | #MadhyaPradeshNews https://t.co/FR4jENxktc
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 13, 2024
Raipur South By Election 2024: परिवार समेत वोट डालने बूध पहुंचे रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू, बोले प्रचंड बहुमत से जीतेंगे
Raipur South By Election 2024: रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने अश्विनी नगर मतदान केंद्र में मतदान किया. परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे भाजपा विधायक ने कहा कि साउथ रायुपर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे. चुनाव परिणाम आगामी 23 नवंबर को आएंगे.
विजयपुर उपचुनाव के लिए 327 मतदान केन्द्रों पर बनाए पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है मतदान
Vijaypur By Election 2024: श्योपुर की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में के लिए बनाए गए 327 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में महिला वोटर्स दिखाई पड़ रहे हैं. विजयपुर विधानसभा सीट पर लगातार 6 बार विधायक चुने जा चुके बीजेपी की प्रत्याशी वन मंत्री रामनिवास रावत का सीधा मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है.
MP By Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी उपचुनाव के लिए डाला अपना वोट
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला. कार्तिकेय सिंह चौहान ने सीहोर में वोट डालने के बाद कहा, "मैं सभी से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने का आग्रह करना चाहूंगा, क्योंकि वे सिर्फ वोट नहीं डालते, बल्कि अपना प्रतिनिधि भी चुनते हैं"
VIDEO | #MadhyaPradeshBypolls2024: "I would like to urge everyone to participate in this festival of democracy. As they don't just cast votes, but also choose their representative," says Union Minister Shivraj Singh Chouhan's son Kartikey Singh Chouhan after casting vote in… pic.twitter.com/Cz9W6qif2C
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2024
MP By Election 2024: एनडीटीवी से बोले बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, बीजेपी को यहां हमेशा आशीर्वाद मिला है
Budhni By Election 2024: प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि, हम विकास के मुद्ददे पर चुनाव लड़ रहें. बुधनी उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव घर से श्री फल लेकर निकले और मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं और संगठन में मुझे मौका दिया. उन्होंने कहा कि बुधनी में संगठन चुनाव लड़ रहा है, हर कार्यकर्ता साथ खड़ा है. बीजेपी को यहां हमेशा आशीर्वाद मिला है, शिवराज जी भी हमेशा यहां स जीते हैं. भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव शाहगंज में वोट डालेंगे.
MP By Election: उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की भीड़, बुधनी जीत में महिलाएं हो सकती हैं बड़ा फैक्टर
मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह एक वीडियो संदेश जारी कर मतदाताओं से घरों से बाहर निकलकर वोट देने की अपील की है, जिसका असर भी देखा जा रहा है. ऐसा लग रहा है बुधनी की जीत में महिला वोटर्स का वोट बड़ा फैक्टर बन सकता है.
महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 13, 2024
सुबह से ही महिला मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर भारी भीड़#byelections2024 | #madhyapradesh | #chhattisgarh | #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/Qv3Y95Fh7q
बुधनी उपचुनाव में महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की भारी भीड़
Budhni By Election 2024: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह देखा जा है, जहां सुबह से ही महिला मतदाताएं मतदान केदों पर देखी जा रही हैं. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ से बुधनी उपचुनाव रोमांचक बनता दिख रहा है.
MP By Election: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी की जनता से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील, जारी किया वीडियो संदेश
MP By Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदाताओं से बढ़-चढकर मतदान करने की अपील की है. शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट छोड़ने के बाद खाली हुई है, जहां आज मतदान हो रहा है.
#MPByElection2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदाताओं से बढ़-चढकर मतदान करने की अपील की है. शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के छोड़ने के बाद खाली हुई है, जहां आज… pic.twitter.com/DLO48boaHb
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 13, 2024
MP Bypolls 2024: बुधनी में 363 और विजयपुर में बनाए गए हैं 327 मतदान केंद्र, 304 बूध हैं संवेदनशील
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 1597 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, इनमें 45 सेक्टर ऑफिसर और 5 फ्लाइंग स्कवॉड बनाए गए. बता दें, बुधनी सीट पर तीसरा उपचुनाव है.वहीं, विजयपुर वोटिंग के लिए यहां 327 मतदान केंद्र बनाए गए है.इनमें 164 संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम है.यहां कुल 1440 कर्मचारी और 150 अफसर मतदान के लिए लगाए गए हैं, जबकि दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
रायपुर, बुधनी और विजयपुर में मतदान शुरू#byelections2024 | #madhyapradesh | #chhattisgarh
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 13, 2024
https://t.co/weqSgldvaH
MP By Election 2024: विजयपुर में कुल 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी मैदान में हैं
मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. सुबह-सुबह मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंचने शुरू हो गए हैं. बुधनी में भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल और विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा के बीच सीधा मुकाबला है.हालांकि विजयपुर में कुल 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी मैदान में हैं.
MP -CG-By Election: कौन किस पर भारी, विजयपुर- बुधनी में बदलेगा इतिहास, रायपुर दक्षिण में अब किसकी बारी?#Byelections2024 | #madhyapradesh | #Chhattisgarh https://t.co/5pmTUf4NLv
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 13, 2024
CG By Polls 2024:रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी समेत कुल तीस प्रत्याशी मैदान में हैं
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के साथ कुल तीस प्रत्याशी मैदान में है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 270396 है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 133713 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 137171 है. इनमें ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 52 है. रायपुर दक्षिण में 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 5014 है. वहीं,85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता 171 है और 100 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 56 है. रायपुर दक्षिण में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 2000 जवानों की तैनाती की गई.
सोनी और शर्मा में कौन दमदार? 2,71,169 मतदाता आज तय करेंगे इनकी किस्मत#Byelections2024 | #Chhattisgarh https://t.co/ox0VIygqCJ
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 13, 2024
Chhattisgarh by polls Voting News Live Updates: रायपुर दक्षिण सीट में वोटिंग जारी
रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. भाजपा ने इस सीट पर पूर्व सांसद और महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है.
#WATCH छत्तीसगढ़: रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
भाजपा ने इस सीट पर पूर्व सांसद और महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। pic.twitter.com/UiBdLLbDac
MP-CG By Polls Live Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र और मध्यप्रदेश की बुधनी व विजयपुर सीट के लिए हो रहे उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है.