
Betul News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में रविवार को ई-अटेंडन्स (E-Attendance) का विरोध करते हुए सैकड़ों टीचरों ने प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. टीचरों की मांग है कि सरकार ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क समेत रहने की स्थायी सुविधा मुहैया कराए. उसके बाद ई-अटेंडेंस का नियम लागू करें. इस पहल का तभी स्वागत किया जाएगा.
टीचर्स संघ ने लगाए आरोप
टीचर्स संघ के मुताबिक, सरकार टीचर्स के स्कूलों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराकर टीचर्स की परेशानियों को समझे. गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं है, टीचर्स के लिए बिजली पानी और रहने को भवन नहीं है. ऐसे में टीचर्स अप-डाउन करने को मजबूर है. ई-अटेंडेंस के दबाव में टीचर्स दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सरकार टीचर्स को सुविधा उपलब्ध करा दे, टीचर्स गांव में रुकेंगे और संगठन भी सरकार की इस पहल का स्वागत करेगा.
ये भी पढ़ें :- Flood in MP: पुल पर तेज पानी में बहे तीन युवक और पेड़ की टहनी से लटके, ऐसे बची जान
सीएम के नाम दिया पत्र
जिला प्रशासन के मुताबिक, आजाद अध्यापक संघ ने अपनी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है, उसे हम सरकार को दिया जाएगा. बता दें कि ई-अटेंडेंस के खिलाफ टीचरों का गुस्सा नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :- Satna News: जिस इलाके में चलाई थी गोली, वहीं पुलिस ने निकाल दिया शूटर का जुलूस, अब तक सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार