विज्ञापन

Flood in MP: पुल पर तेज पानी में बह गए तीन युवक, पेड़ की टहनी से मिला सहारा, ऐसे बची जान

Shivpuri Flood: शिवपुरी में एक पुल के ऊपर से तेज पानी बह रहा था. इसमें बाइक पर सवार दो युवक पानी में बह गए और पेड़ की टहनी पकड़ कर लटके. उनकी जान किसी तरह बच गई. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Flood in MP: पुल पर तेज पानी में बह गए तीन युवक, पेड़ की टहनी से मिला सहारा, ऐसे बची जान
शिवपुरी में तेज पानी में बहने लगे दो युवक

Shivpuri News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है. प्रशासन लगातार पानी से दूर रहने की चेतावनी जारी कर रहा है. लेकिन, लोग बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार को फिर एक बाइक पर तीन युवकों ने पानी के साथ मस्ती करते हुए पुलिया पार करने की कोशिश की. इसमें दो युवक मोटरसाइकिल सहित पानी में बह गए. इन दोनों युवकों ने अपनी जान पेड़ की टहनी पड़कर बचाई. बाद में ग्रामीणों ने इन्हें रेस्क्यू किया. दो युवकों के बहने का यह मामला रविवार सुबह का बताया गया है. मामला पिछोर तहसील के अंतर्गत कछुआ गांव का है.

क्या है पूरा मामला?

बताया गया कि मनका गांव के रहने वाले सूरदीप यादव, राजवीर यादव और एक युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानी के साथ मस्ती करते हुए पुलिया पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी मोटरसाइकिल पर से तीनों का बैलेंस बिगड़ गया और पानी के तेज बहाव में दो युवक बह गए. पीछे बैठे एक युवक ने पानी के बीच जाने से पहले ही मोटरसाइकिल से छलांग लगा ली, इसलिए वह बच गया. दोनों युवक तेज पानी के बहाव में बहते हुए पानी में जा रहे थे, तभी पेड़ की टहनी पकड़कर खुद की जान बचाई और फिर पीछे से गांव वालों ने रेस्क्यू कर इन दोनों को पानी से निकाला.

ये भी पढ़ें :- पत्नी से तंग आकर फिर एक युवक ने लगा ली फांसी, मौत से पहले फेसबुक पर लाइव आकर सुनाई दर्दनाक कहानी

प्रशासन दे रही हिदायत

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. प्रशासन लगातार चेतावनी जारी करते हुए लोगों को पुल-पुलिया पर से दूर रहने की हिदायत दे रहा है. लेकिन, लोग मानने के लिए तैयार नहीं है. यही वजह है कि इस दौरान कई हादसे हो रहे हैं. गनीमत रही कि ये दोनों युवकों की जान बच गई.

ये भी पढ़ें :- जिस इलाके में चलाई थी गोली, वहीं पुलिस ने निकाल दिया शूटर का जुलूस, अब तक सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close