विज्ञापन

Satna News: जिस इलाके में चलाई थी गोली, वहीं पुलिस ने निकाल दिया शूटर का जुलूस, अब तक सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

Satna Crime News: सतना में खुद को बाहुबली साबित करने के लिए कुछ लोगों ने गोली चला दी थी. इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जहां घटना हुई थी, वहीं आरोपियों का जुलूस निकाल दिया.

Satna News: जिस इलाके में चलाई थी गोली, वहीं पुलिस ने निकाल दिया शूटर का जुलूस, अब तक सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
सतना में फायरिंग करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Satna Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में किराना दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग और दोस्तों के साथ मिलकर लाठी और रॉड से हमला करने का मुख्य आरोपी अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी को पुलिस ने फरारी के दौरान मैहर से पकड़ा. इनके कब्जे से एक बाइक और कट्टा कारतूस जब्त किया गया है. आरोपी ने अपने आपको बाहुबली साबित करने के लिए धवारी के किराना दुकान में फायरिंग की थी. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी को उसी स्थल पर हथकड़ी लगाकर ले गई, जहां पर उसने गोली चलाकर हत्या की कोशिश करते हुए दहशत फैलाई थी. पुलिस के मुताबिक वह एक सुपारी किलर भी है. सतना और मैहर जिले के अलग-अलग थानों के कई गंभीर श्रेणी के अपराध पंजीबद्ध हैं.

क्या था मामला?

बता दें कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी मोहल्ले में बीते एक जुलाई की शाम आरोपी अमित उर्फ दीपू ने अपने दोस्तों के साथ कैलाश पयासी की दुकान में पहुंचकर गोली चलाई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 296 ,3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया. इस मामले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. जवाहर नगर सतना से गिरफ्तार कर सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें :- High Voltage Drama: गोद में बच्ची और हाथ में कीटनाशक... बीच सड़क पर बैठी महिला, जानें - पूरा मामला

मामले में 14 प्रकरण दर्ज

मुख्य आरोपी अमित उर्फ दीपू पर इससे पहले कई गंभीर अपराध अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. दीपू पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी वसूलना, मारपीट एवं अन्य गंभीर किस्म के अपराध पंजीबद्ध हैं. बताया जाता है कि वह पढ़ने वाले छात्रों को अपने साथ लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पांच आरोपी जेल भेज दिए गए, जबकि अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- NH 30: जिस सड़क के लिए नितिन गडकरी ने मांगी थी माफी और हुई थी मरम्मत, वह फिर से हो गई जर्जर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close