Mahakal Darshan: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस दिव्या दत्ता पहुंची. उन्होंने चांदी द्वार से बाबा की पूजा करने के बाद नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कही. उनसे पहले रविवार को दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नयनतारा अपने पति के साथ महाकार के दरबार पहुंची थीं. उनके साथ उस समय अभिनेत्री श्रीलीला भी थीं.

महाकाल के दरबार पहुंचीं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भोग आरती में शामिल होने के बाद गर्भगृह की देहरी से बाबा के दर्शन किए और विधिविधान से पूजा कर अभिषेक किया. इस दौरान पुजारी ने मंत्रोच्चार किया. बाद में दत्ता ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कही. इसके बाद दिव्या दत्ता ने जय श्री महाकाल का जय घोष कर कहा कि आध्यात्मिक नगरी में आई हूं. बाबा महाकाल के दर्शन कर अभिभूत हो हूं. बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. बता दे कि महाकाल के लाइव ट्रेन सॉन्ग शो में भी दिव्या दत्ता ने अपनी आवाज दी है.

नयनतारा ने भी गर्भगृह की देहरी से बाबा के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने नंदी को अपनी मनोकामना के बारे में बताया. हालांकि नयन तारा ने मीडिया से चर्चा नहीं की.
ये भी पढ़ें- Gwalior News: दोस्त के साथ शराब पी, बाद में मिली लाश; पास में पड़ा था खूनी पत्थर