Hemant Khandelwal Arrived Mahakal Temple Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में शनिवार सुबह भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) पहुंचे. उन्होंने दद्योदक आरती में शामिल होने के बाद सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) में चलने वाले स्वाभिमान पर्व के लिए जन सहभागिता के साथ पूजा-आरती की. फिर ओंकार का जप किया.
हेमंत खंडेलवाल ने महाकाल में की पूजा-अर्चना
खंडेलवाल आज सुबह करीब 7:45 बजे महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) पहुंचे और दद्योदक आरती में शामिल हुए. इस दौरान खंडेलवाल ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का जाप किया. इसके बाद गर्भगृह की देहरी से पुष्प, दूध, जल पुजारी के द्वारा अर्पित किया. दर्शन के बाद मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मुकेश यादव भी मौजूद थे.
देश की सुख समृद्धि के लिए महाकाल से मांगा आशीर्वाद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सोमनाथ मंदिर में हमले को एक हजार वर्ष पूरे होने पर सोमनाथ मंदिर स्वाभिमान पर्व 2026 जन सहभागिता के साथ मनाया जा रहा है. पीएम रविवार को सोमनाथ मंदिर से इसकी शुरुआत करेंगे. इसलिए ॐ नमः शिवाय का जापकर देश की सुख समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद से मांगा है. पीएम ने सभी से मंदिरों में आरती और ओंकार जप करने को कहा है. हमने इसकी शुरुआत महाकाल मंदिर से की है.
ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न
ये भी पढ़ें: NH-719 बना ‘मौत का हाईवे': 11 महीनों में 241 मौतें, हर दिन औसतन 2 हादसे; टू-लेन सड़क भी बनी जानलेवा