विज्ञापन

सरपंच ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के मुंह से छीना निवाला, रिश्तेदार के नाम ट्रांसफर किया तालाब का पट्टा

Women's Self-help Group: मछली पालन के लिए डिंडोरी जिले में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5 साल के लिए एक तालाब लीज पर मिला था. महिलाओं ने खूब मेहनत किया, लेकिन जब मुनाफा कमाने के समय आया तो आरोपी सरंपच ने उनके मुंह से उनका निवाला छीन लिया.

सरपंच ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के मुंह से छीना निवाला, रिश्तेदार के नाम ट्रांसफर किया तालाब का पट्टा
DINDORI GRAM PANCHAYAT SARPANCH FRAUD ISSUED POND LEASE IN NAME OF HIS RELATIVE, MP (Symbolic Image)

Fisheries Pond Lease: सरकार ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ने की कवायद कर रही है, लेकिन उनके साथ स्वरोजगार के नाम पर ठगी हो रही हैं. डिंडौरी जिले में ऐसा ही एक मामला आया है, जहां सरपंच ने मछली पालन के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को मिली लीज को अपने रिश्तेदार के नाम पर ट्रांसफर कर दिया है.

मछली पालन के लिए डिंडोरी जिले में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5 साल के लिए एक तालाब लीज पर मिला था. महिलाओं ने खूब मेहनत किया, लेकिन जब मुनाफा कमाने के समय आया तो आरोपी सरंपच ने उनके मुंह से उनका निवाला छीन लिया.

ये भी पढ़ें-इंदौर पहुंचा 'आई लव मोहम्मद' विवाद, विहिप ने नवरात्रि पर मुहिम को लेकर जताई आपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला?

महिलाओं को 5 साल के लिए लीज पर मिला था त तालाब

मामला अमरपुर जनपद के अंतर्गत ग्रामपंचायत बिलासर का है, जहां करीब दो साल पहले दुर्गा स्व सहायता समूह की महिलाओं को मछली पालन के लिए ग्राम पंचायत की तालाब पांच साल के लिए लीज पर दिया गया था. स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तालाब साफ़ कराया और उसमें मछली के बीज डलवाए, लेकिन मुनाफे से पहले सरपंच ने कांड कर दिया.

लाखों खर्च करने के बाद महिलाओं के हाथ आई निराशा

पीड़ित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि बीते दो साल से समूह की ग्यारह महिलाएं तन मन से लगी हुई हैं और मछली पालन के व्यवसाय में उनके अब तक करीब तीन लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन जब कमाई का समय आया तब तालाब का लीज सरपंच के रिश्तेदार को दे दिया. 

ये भी पढ़ें-बच्चों में 2250 फीसदी तक बढ़ा दिल की बीमारी से मौत का आंकड़ा, रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, डरा रहा है आंकड़ा

तालाब से मछली की चोरी न हो जिसके लिए तालाब के पास बिजली की व्यवस्था की और अस्थाई झोपडी बनाकर महिलाओं ने तालाब की पहरेदारी भी की, लेकिन जब मछली से मुनाफा कमाने का समय आया तब सरंपच ने तालाब का लीज अपने एक रिश्तेदार के पर ट्रांसफर कर दिया.

निराशा के गर्त में पहुंची स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

सरपंच की कारस्तानी की शिकायत करने जनपद और जिले के जिम्मेदार अधिकारीयों करने पहुंची स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सुनाई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इससे निराश महिला स्वयं सहायता समूह निराशा के गर्त में पहुंच गया है. महिला सशक्तिकरण के नाम पर हुए धोखे से ग्रामीण महिलाएं न्याय के लिए सरकार की ओर देख रही हैं. 

ये भी पढ़ें- Viral Video: कुएं में गिरा नन्हा जम्बो, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी भी हलक में फंसी है छोटे हाथी की जान!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close