
Jumbo Fell In Well: अम्बिकापुर जिले में बीती रात एक नन्हा हाथ एक कुएं में गिर गया, कुएं में गिरने से नन्हें हाथी जान आफत में आई गई है. वन विभाग की टीम कौ जैसे ही नन्हें हाथी के कुएं की गिरने की खबर पहुंची टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी नन्हे हाथी को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका है.
ये भी पढ़ें-मां के सामने बेटी को गर्दन से दबोचकर ले गया नरभक्षी तेंदुआ, गंभीर रूप से घायल मासूम की हुई दर्दनाक मौत
कुएं से निकल नहीं पाया तो छटपटाने लगा जंबो
रिपोर्ट के मुताबिक सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम सरगा में जंगली हाथियों का दल काफी दिनों से सक्रिय है. बीती रात एक नन्हा हाथी अचानक कुएं में सरक कर गिर गया. निकलने के प्रयास में नन्हा हाथा और फंसता चला गया तो मदद के लिए छटपटाने लगा. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू के लिए वन विभाग को सूचित किया.
कुएं में गिरा जंगली हाथी का बच्चा...
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 22, 2025
छत्तीसगढ़ : सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम सरगा में देर रात एक जंगली हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया, जिससे हड़कंप मच गया. वन विभाग ने बच्चे को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन वह अभी भी कुएं में फंसा है, और आसपास सक्रिय… pic.twitter.com/TejisqMRc6
वन विभाग हाथी के बच्चे को बचाने के लिए जुटा
वन विभाग की टीम बीती रात से कुएं में गिरे नन्हें हाथी के रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चला रही है, लेकिन नन्हें हाथी का बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है. बताया जाता है पूरी रात वन विभाग की टीम नन्हें हाथी के रेस्क्यू के लिए खूब मशक्कत करती रही, लेकिन नन्हें हाथी को रेस्क्यू करने में सफल नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें! 45 दिनों तक झांसी नहीं जाएगी ताज एक्सप्रेस, 22 ट्रेनें रद्द और 29 ट्रेनों का बदला गया रूट
कुएं में अभी भी फंसा हुआ है हाथी का बच्चा
कुएं में फंसे नन्हें हाथी की हालत देखकर घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई है. इसको देखते हुए मौका-ए-वारदात पर वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. वन विभाग की टीम अभी भी नन्हें हाथी को बचाने के लिए मौके पर डटी हुई है. वहां मौजूद लोग नन्हें हाथी की कुशलता के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं.