विज्ञापन

Viral Video: कुएं में गिरा नन्हा जम्बो, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी भी हलक में फंसी है छोटे हाथी की जान!

Jumbo Rescue Operation: जंगल के पास सक्रिय हाथियों के दल से निकलकर नन्हा हाथी कुएं में अचानक गिर गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा. हाथी की आवाज सुनकर ग्रामीण कुएं में गिरे नन्हें हाथी की सूचना वन विभाग को दी. टीम बीती रात से नन्हे हाथी के रेस्क्यू का प्रयास में असफल रही है.

Viral Video: कुएं में गिरा नन्हा जम्बो, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी भी हलक में फंसी है छोटे हाथी की जान!
SMALL JUMBO FALLS INTO A WELL IN AMBKIKAPUR FOREST DEPARTMENT RUNNING RESCUE OPERATION

Jumbo Fell In Well: अम्बिकापुर जिले में बीती रात एक नन्हा हाथ एक कुएं में गिर गया, कुएं में गिरने से नन्हें हाथी जान आफत में आई गई है. वन विभाग की टीम कौ जैसे ही नन्हें हाथी के कुएं की गिरने की खबर पहुंची टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी नन्हे हाथी को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका है. 

जंगल के पास सक्रिय हाथियों के दल से निकलकर नन्हा हाथी कुएं में अचानक गिर गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा. हाथी की आवाज सुनकर ग्रामीण कुएं में गिरे नन्हें हाथी की सूचना वन विभाग को दी. टीम बीती रात से नन्हे हाथी के रेस्क्यू का प्रयास में असफल रही है.

ये भी पढ़ें-मां के सामने बेटी को गर्दन से दबोचकर ले गया नरभक्षी तेंदुआ, गंभीर रूप से घायल मासूम की हुई दर्दनाक मौत

कुएं से निकल नहीं पाया तो छटपटाने लगा जंबो

रिपोर्ट के मुताबिक सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम सरगा में जंगली हाथियों का दल काफी दिनों से सक्रिय है. बीती रात एक नन्हा हाथी अचानक कुएं में सरक कर गिर गया. निकलने के प्रयास में नन्हा हाथा और फंसता चला गया तो मदद के लिए छटपटाने लगा. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू के लिए वन विभाग को सूचित किया. 

वन विभाग हाथी के बच्चे को बचाने के लिए जुटा

वन विभाग की टीम बीती रात से कुएं में गिरे नन्हें हाथी के रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चला रही है, लेकिन नन्हें हाथी का बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है. बताया जाता है पूरी रात वन विभाग की टीम नन्हें हाथी के रेस्क्यू के लिए खूब मशक्कत करती रही, लेकिन नन्हें हाथी को रेस्क्यू करने में सफल नहीं हो पाई है.

सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम सरगा में जंगली हाथियों का दल काफी दिनों से सक्रिय है. बीती रात जंगल में विचरण करता हुआ नन्हा हाथी अचानक कुएं में गिर गया और निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन बाहर नहीं निकल पाया तो दर्द से छटपटाने लगा

ये भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें! 45 दिनों तक झांसी नहीं जाएगी ताज एक्सप्रेस, 22 ट्रेनें रद्द और 29 ट्रेनों का बदला गया रूट

कुएं में अभी भी फंसा हुआ है हाथी का बच्चा

कुएं में फंसे नन्हें हाथी की हालत देखकर घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई है. इसको देखते हुए मौका-ए-वारदात पर वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. वन विभाग की टीम अभी भी नन्हें हाथी को बचाने के लिए मौके पर डटी हुई है. वहां मौजूद लोग नन्हें हाथी की कुशलता के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के किस स्वरूप की आराधना से मिलते हैं मनोवांछित फल? जानें आपके सारे सवालों के जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close